15 फीसदी टूट गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बदला निवेशकों का मिजाज
तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15 फीसदी तक टूट गए. तीजों के अनुसार, कंपनी को 72 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आइए आपको इस शेयर के बारे में जानते हैं.
Why Tejas Networks Share Price Crashed: 28 अप्रैल के कारोबार में Tejas Networks के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. आलम ये हुआ कि कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15 फीसदी तक टूट गए. दरअसल, कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. इन नतीजों के अनुसार, कंपनी को 72 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. कंपनी टाटा समूह की कंपनी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
कैसा रहा तिमाही नतीजे?
कंपनी की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के मुताबिक, कंपनी को लगभग 72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 146.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. तेजस नेटवर्क्स ने इस घाटे का कारण अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में बढ़ोतरी और कुछ एक बार के चार्ज बताये हैं.
हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 1,906.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,326.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.7 फीसदी अधिक था. यह बढ़ोतरी कंपनी की बिक्री और प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी है.
ऑपरेशनल लेवल पर, तेजस नेटवर्क्स का EBITDA इस तिमाही में 121.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तिमाही में 309.3 करोड़ रुपये था. इस आंकड़े से यह साफ है कि कंपनी का मुनाफा घटा है, और EBITDA में 60.7 फीसदी की गिरावट आई है. इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन भी गिरकर 6.4 फीसदी हो गया, जबकि पिछले साल यह 23.3 फीसदी था.
Tejas Networks के शेयरों का हाल
28 अप्रैल ( 10:25 बजे तक) शेयर 763.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. तेजस नेटवर्क्स के शेयर की प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में काफी कमजोर रहा है. पिछले एक महीने में इसके शेयर की कीमत में 2 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले छह महीनों में यह 38 फीसदी गिर चुका है. इस वर्ष (YTD) के दौरान, शेयर 35 फीसदी नीचे आया है, जबकि पिछले एक साल में इसकी कीमत में 25 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, इन हालिया कमजोरियों के बावजूद, तेजस नेटवर्क्स ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी के शेयर ने 1,925 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 646.6 रुपये का लो और 1,495 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.