5,000 फीसदी बढ़ा इस कंपनी का नेट प्रॉफिट, स्टॉक में लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, रखें रडार पर!
इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार 5000 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. यह 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया है. जिसके बाद इसके शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई है. पिछले 5 सालों में इसने 1,225 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Jayaswal Neco Industries Share Price: 28 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार में शानदार रैली देखी गई, इस रैली में Jayaswal Neco Industries के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट के बाद लॉक हो गए. हालांकि अभी भी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयर में ये तूफानी तेजी देखी गई ?
Jayaswal Neco Industries के शेयरों का चाल
कंपनी का मार्केट कैप अब 4,114 करोड़ रुपये हो गया है. मंगलवार को शेयर 40 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले दिन के मुकाबले 13.28 फीसदी ऊपर था. इसके बाद शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के बाद 42.37 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, बीते एक साल में इस शेयर ने -26 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने 1,225 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Q4 FY25 के वित्तीय नतीजे
- कंपनी की कमाई (Revenue) सालाना आधार पर 18.71 फीसदी बढ़कर 1,675 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,411 करोड़ रुपये थी.
- तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर भी 1.08 फीसदी की बढ़त हुई है.
- नेट प्रॉफिट में सालाना 5000 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. यह 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया है.
- पिछली तिमाही के मुकाबले (QoQ) भी मुनाफा 32.46 फीसदी बढ़ा है.\
इसे भी पढ़ें- 15 फीसदी टूट गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बदला निवेशकों का मिजाज
कंपनी का कामकाज
Jayaswal Neco Industries (JNIL) की शुरुआत 1972 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुई थी. कंपनी आयरन और स्टील सेक्टर में काम करती है. इसका एक बड़ा स्टील प्लांट रायपुर में है, जहां पर आयरन, बिलेट्स, रोल्ड प्रोडक्ट्स और स्पंज आयरन का प्रोडक्शन होता है. इसके अलावा कंपनी ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग कास्टिंग्स के साथ-साथ हबलेस पाइप्स, मैनहोल कवर और स्टोरेज टैंक कवर जैसी सैनिटरी कास्टिंग प्रोडक्ट्स भी बनाने का काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.