इस इंफ्रा स्टॉक पर वैल्यू इंवेस्टर की पैनी नजर, शानदार ऑर्डर बुक, देश-विदेश से कंपनी कर रही कमाई!

शापुरजी पल्लोनजी ग्रुप का हिस्सा है और आज दुनिया की जानी-मानी EPC कंपनियों में शुमार है. कंपनी ने अब तक कई मेगा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 14992.74 करोड रुपये है और यह अपने 52 हफ्ते के लो 390 रुपये के पास चल रहा है, जिस वजह से स्टॉक पर वैल्यू इंवेस्टर की निगाह बनी हुई है. पिछले एक साल में शेयर 14.13 फीसदी गिरा है.

इंफ्रा स्टॉक Image Credit: Canva

Afcons Infrastructure Share Price: इंफ्रा सेक्टर की एक स्मॉल-कैप कंपनी इन दिनों बाजार में चर्चा में है. कंपनी का फोकस उन EPC प्रोजेक्ट्स पर है जिन्हें तकनीकी रूप से सबसे कठिन माना जाता है. चाहे वह मरीन हो, इंडस्ट्रियल, सरफेस ट्रांसपोर्ट, हाइड्रो, अंडरग्राउंड, या फिर ऑयल एंड गैस. हालांकि, कंपनी के शेयरों में बीते कुछ महीनों में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 14992.74 करोड रुपये है और यह अपने 52 हफ्ते के हाई से 28 फीसदी डिस्काउंट के पास चल रहा है, जिस वजह से स्टॉक पर वैल्यू इंवेस्टर की निगाह बनी हुई है.

कंपनी का परिचय

1959 में शुरू हुई Afcons Infrastructure Ltd. शापुरजी पल्लोनजी ग्रुप का हिस्सा है और आज दुनिया की जानी-मानी EPC कंपनियों में शुमार है. कंपनी ने अब तक कई मेगा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं—

कंपनी ने घाना में भारत का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज बनाया और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के अंडरसी टनल प्रोजेक्ट में भी अहम भूमिका निभा रही है.

कंपनी का ऑर्डर बुक

सितंबर 2025 तक कंपनी के Orderbook का 89 फीसदी यानी 29086.09 करोड रुपये घरेलू प्रोजेक्ट्स से, 11 फीसदी यानी 3594.91 करोड रुपये ओवरसीज प्रोजेक्ट्स से आता है. यह दिखाता है कि कंपनी की पकड भारत में बेहद मजबूत है, जबकि विदेशों में भी इसका फुटप्रिंट लगातार बढ रहा है.

इसे भी पढ़ें- 2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!

शेयर अपडेट

इसे भी पढ़ें- Stocks to Watch Today: Lupin, Ola Electric समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories