इन 3 इंफ्रा स्टॉक का P/E रेशियो दमदार, पैसा लगाइए और भूल जाइए, लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न !

अगर आप निवेश के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियां तलाश रहे हैं, तो PNC Infratech Limited, KNR Constructions और Ashoka Buildcon बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इन कंपनियों का P/E रेशियो शानदार है और ये लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स Image Credit: Freepik

Infra stocks: अगर आप भी इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो यहां कुछ ऐसे स्टॉक्स दिए गए हैं, जिनमें निवेश का सुनहरा मौका हो सकता है. इनके लो P/E रेशियो यह संकेत देते हैं कि लॉन्ग टर्म में ये एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हाल ही में भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के प्रमुख कारणों में सबसे पहला कारण है रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जिससे लोन लेने की लागत बढ़ गई है. इसके अलावा अन्य कारण भी रहे, जिनकी वजह से इस सेक्टर में गिरावट आई. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ कंपनियों के शेयर अभी भी आकर्षक बने हुए हैं, जिन पर नजर रखी जा सकती है.

PNC Infratech Limited

PNC Infratech Limited की स्थापना 1989 में हुई थी. यह कंपनी हाइवे, ब्रिज और पावर ट्रांसमिशन लाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं में काम करती है और इसे एंड-टू-एंड EPC सल्यूशन के लिए जाना जाता है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 8,650 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 के 7,956 करोड़ रुपये से 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके प्रॉफिट में भी बढोतरी हुई है, जो वित्त वर्ष 2023 में 658 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में 909 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी वर्तमान में 6.33 के P/E रेशियो पर कारोबार कर रही है, जिसका CMP 305.80 रुपये है. यह -0.47 फीसदी की डेली मूवमेंट को दर्शाता है. साल की शुरुआत से यह शेयर 45 फीसदी डिस्काउंट पर है और इसका मार्केट कैप 7,690 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका का ‘देश निकाला’ खेल’, हर साल 2 लाख करता है डिपोर्ट, जानें भारत से कितने

KNR Constructions

KNR Constructions की स्थापना 1995 में हुई थी. यह कंपनी सड़क निर्माण और इरिगेशन सिस्टम के लिए जानी जाती है. अब तक इसने 6,000 किलोमीटर से अधिक हाइवे और फ्लाईओवर का निर्माण किया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 4,429 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 के 4,062 करोड़ रुपये से 9.0 फीसदी अधिक है.

कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 439 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 752 करोड़ रुपये हो गया, जो 71.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी वर्तमान में 7.46 के P/E पर कारोबार कर रही है, जिसका CMP 293.50 रुपये है. पिछले 6 महीनों में यह शेयर 21.90 फीसदी डिस्काउंट पर है और इसका मार्केट कैप 8,570 करोड़ रुपये है.

Ashoka Buildcon

Ashoka Buildcon भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सड़कों और हाइवे निर्माण में अग्रणी कंपनी है. यह अपनी क्वालिटी और सेफ्टी के लिए जानी जाती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 9,798 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जो वित्त वर्ष 2023 के 8,100 करोड़ रुपये से 21.0 फीसदी अधिक है. मुनाफा भी 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 521 करोड़ रुपये हो गया, जो 77.3 फीसदी की बढ़ोतरी है.

कंपनी वर्तमान में 7.78 के P/E पर कारोबार कर रही है, जिसका CMP 258.10 रुपये है. यह -4.72 फीसदी की डेली मूवमेंट को दिखाता है. साल की शुरुआत से यह शेयर 16 फीसदी डिस्काउंट पर है और इसका मार्केट कैप 7,690 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल