Ace Alpha Tech IPO: 17% लिस्टिंग के बाद फिसला शेयर, फिर भी फायदे में निवेशक,जानें बाकी 3 का हाल

Ace Alpha Tech, PRO FX Tech और Moving Media Entertainment की SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग बेहतर रही जबकि Valencia India के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. Ace Alpha Tech को 101 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और 17 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला. PRO FX Tech ने भी 95 रुपये पर डेब्यू किया, 9.2 फीसदी ऊपर.

ममता मशीनरी से लेकर सनातन टेक्‍सटाइल समेत ये 6 आईपीओ की 27 दिसंबर को लिस्टिंग Image Credit: freepik

IPO Listing: Ace Alpha Tech का 32.22 करोड़ रुपया का आईपीओ 26 से 30 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आज कंपनी के शेयरों की बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जोरदार शुरुआत हुई. आईपीओ का इश्यू प्राइस 69 रुपये तय किया गया था, जबकि लिस्टिंग 81 रुपये पर हुई यानी निवेशकों को 17.39 फीसदी का शुरुआती लिस्टिंग गेन मिला. एक लॉट (2000 शेयर) पर यह लगभग 24,000 रुपये का मुनाफा रहा.

आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसे कुल 101 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि, लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर में गिरावट देखने को मिली और यह 77.10 रुपये तक फिसल गया. फिलहाल यह 80.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिससे आईपीओ निवेशकों को अभी भी करीब 17.25 फीसदी का फायदा हो रहा है.

Moving Media Entertainment की हल्के प्रीमियम पर लिस्ट

Moving Media Entertainment के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को 1.4 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. कंपनी का शेयर 70 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 71 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह आईपीओ 26 जून से 30 जून तक खुला था, जिसमें केवल फ्रेश इश्यू के तहत 62 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए थे. निवेश के लिए एक लॉट में 2,000 शेयर निर्धारित किए गए थे. इस इश्यू का लीड मैनेजर Gretex Corporate Services और रजिस्ट्रार Maashitla Securities थे.

Valencia India का शेयर 20 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट

Valencia India के शेयरों की BSE SME पर गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई. यह 110 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 20 फीसदी की गिरावट के साथ 88 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि तय किए गए लोअर प्राइस बैंड के बराबर है. लिस्टिंग के साथ ही शेयर लोअर सर्किट में चला गया. इस आईपीओ को पहले से ही ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी.

ये भी पढ़ें- Indogulf Cropsciences का शेयर बाजार में फ्लैट डेब्यू, उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा IPO, निवेशकों के हाथ लगी मायूसी

PRO FX Tech IPO 9.2 फीसदी पर लिस्ट

PRO FX Tech के शेयर 3 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 95 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 87 के मुकाबले 9.2 फीसदी का प्रीमियम है. लिस्टिंग के समय शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13 रुपये था, जो 14.94 फीसदी की बढ़त का संकेत दे रहा था और शेयर ने उसी के आसपास प्रदर्शन किया.

कंपनी का 38.21 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 जून से 30 जून के बीच खुला था और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसमें ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 25.42 गुना हुआ. एक लॉट में 1,600 शेयर रखे गए थे.