विजय केडिया ने घटाई हिस्सेदारी, फिर भी नहीं रुकी तेजी; एक महीने में 23% चढ़ा शेयर

यह कंपनी हेलिकॉप्टर चार्टर सर्विसेज देती है और खास तौर पर ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए ऑफशोर और ऑनशोर ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी और यह Vectra ग्रुप का हिस्सा है. वहीं, पिछले 5 साल में 356 फीसदी का रिटर्न दिया है.

विजय केडिया. Image Credit: Canva, tv9

Vijay Kedia Portfolio: हर निवेशक का सपना होता है कि वह ऐसा स्टॉक पकड़ ले जो कुछ सालों में कई गुना रिटर्न दे. लेकिन बाजार में ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स को पहचानना आसान नहीं होता. इसके लिए अनुभव, नजरिया और सही वक्त की पहचान जरूरी होती है. यही वजह है कि आम निवेशक दिग्गज निवेशकों की हर हलचल पर नजर रखते हैं. इन्हीं में से एक हैं विजय केडिया, जो अपने स्मार्ट निवेश फैसलों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक खास स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जिससे निवेशकों के बीच चर्चा का माहौल बन गया है.

किस स्टॉक से किया किनारा?

जिस कंपनी की बात हो रही है वह है Global Vectra Helicorp. यह कंपनी हेलिकॉप्टर चार्टर सर्विसेज देती है और खास तौर पर ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए ऑफशोर और ऑनशोर ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी और यह Vectra ग्रुप का हिस्सा है.

कितना शेयर बेचा?

जून 2025 की तिमाही में विजय केडिया ने Global Vectra में अपनी हिस्सेदारी 4.9 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दी है. मार्च 2025 की तिमाही में उनके पास 0.7 मिलियन शेयर थे, जो अब घटकर लगभग 0.4 मिलियन रह गए हैं. इससे पहले मार्च तिमाही में भी उन्होंने 30,000 शेयर बेचे थे. यानी यह लगातार दूसरी तिमाही है जब उन्होंने इस स्टॉक से दूरी बनाई है.

क्या है हिस्सेदारी घटाने की वजह?

कंपनी के कमजोर वित्तीय नतीजे

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर में भी डिफेंस जैसा दम! लिस्ट में NTPC से TATA तक, जानें किस पर कर्ज कम और कौन रिटर्न किंग

एविएशन सेक्टर की चुनौतियां

Global Vectra के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

17 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 257.04 रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.