20 जनवरी को शेयर बाजार का ‘काला’ दिन बनाने वाले ये हैं 5 ‘गुनहगार’ स्टॉक्स, एक झटके में डुबो दिए ₹80500 करोड़

20 जनवरी को आई बाजार की भारी गिरावट के पीछे सिर्फ ग्लोबल संकेत नहीं थे, बल्कि निफ्टी के सबसे ज्यादा वेटेज वाले पांच बड़े शेयर भी जिम्मेदार रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और L&T में आई तेज बिकवाली से निवेशकों की एक ही दिन में 80,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति साफ हो गई.

इन स्टॉक्स ने किया बेहाल! Image Credit: @Canva/Money9live

Most Falling Stocks 20 Jan: 20 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के पीछे सिर्फ ग्लोबल संकेत ही नहीं, बल्कि निफ्टी के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा वेटेज वाले कुछ दिग्गज शेयर भी जिम्मेदार रहे. इन पांच कंपनियों के शेयरों में आई तेज बिकवाली ने बाजार पर ऐसा दबाव बनाया कि निवेशकों की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति एक ही दिन में साफ हो गई. रिलायंस इंडस्ट्री से लेकर बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और L&T तक, इन पांचों ने मिलकर करीब 80,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप डुबो दिया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने दिया सबसे बड़ा झटका

निफ्टी का सबसे ज्यादा वेटेज रखने वाला शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज इस गिरावट का सबसे बड़ा गुनहगार बना. शेयर में 1.39 फीसदी की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 18,85,614.74 करोड़ रुपये रह गया. गिरावट से पहले रिलायंस का मार्केट कैप करीब 19,12,194 करोड़ रुपये था. यानी सिर्फ एक दिन में निवेशकों को लगभग 26,580 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. दिनभर के कारोबार में शेयर 1,415 रुपये के ऊपरी स्तर से फिसलकर 1,390 रुपये तक आ गया, जिसने बाजार की कमजोरी को और गहरा कर दिया.

बजाज फाइनेंस: फाइनेंशियल शेयरों में डर

गिरावट के दिन बजाज फाइनेंस पर भी बड़ा दबाव दिखा. शेयर 3.88 फीसदी टूट गया और कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5,80,868.93 करोड़ रुपये पर आ गया. गिरावट से पहले बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप करीब 6,04,316 करोड़ रुपये था. यानी एक ही सत्र में करीब 23,447 करोड़ रुपये की वैल्यू साफ हो गई. शेयर दिन के निचले स्तर 928 रुपये तक फिसला, जिससे फाइनेंशियल सेक्टर की कमजोरी खुलकर सामने आई.

Infosys: IT सेक्टर का भरोसा भी डगमगाया

IT दिग्गज इन्फोसिस भी बिकवाली से नहीं बच सका. शेयर में 1.35 फीसदी की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 6,88,719.30 करोड़ रुपये रह गया. गिरावट से पहले यह आंकड़ा करीब 6,98,144 करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों को करीब 9,425 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों और IT सेक्टर पर दबाव का असर इन्फोसिस के शेयर में साफ दिखा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा: ऑटो सेक्टर भी फिसला

ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.83 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4,41,925.28 करोड़ रुपये रह गया. गिरावट से पहले M&M का मार्केट कैप करीब 4,54,796 करोड़ रुपये था. यानी एक दिन में लगभग 12,871 करोड़ रुपये की संपत्ति मिट गई. शेयर 3,677 रुपये के हाई से फिसलकर 3,540 रुपये तक आ गया.

L&T: इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज भी दबाव में

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर में 1.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5,23,821.20 करोड़ रुपये पर आ गया. गिरावट से पहले L&T का मार्केट कैप करीब 5,32,014 करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों को करीब 8,193 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बिकवाली ने बाजार की गिरावट को और मजबूत किया.

एक दिन में उड़ गए 80,500 करोड़ रुपये से ज्यादा

अगर इन पांचों दिग्गज शेयरों को जोड़कर देखें, तो रिलायंस, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, M&M और L&T ने मिलकर तकरीबन 80,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप एक ही दिन में डुबो दिया. यही वजह है कि 20 जनवरी की गिरावट बाजार के लिए इतना भारी साबित हुई और इसे निवेशक लंबे समय तक याद रखेंगे.

कंपनी का नामगिरावट (%)गिरावट से पहले मार्केट कैप (₹ करोड़)गिरावट के बाद मार्केट कैप (₹ करोड़)एक दिन में नुकसान (₹ करोड़)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)1.39%~19,12,19418,85,614.74~26,580
बजाज फाइनेंस3.88%~6,04,3165,80,868.93~23,447
इन्फोसिस1.35%~6,98,1446,88,719.30~9,425
महिंद्रा एंड महिंद्रा2.83%~4,54,7964,41,925.28~12,871
L&T1.54%~5,32,0145,23,821.20~8,193
कुल नुकसान~80,500 करोड़

ये भी पढ़ें- 20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बाजार में जारी गिरावट के बीच खोज रहे हैं कमाई का मौका! एनालिस्ट ने कहा- 21 जनवरी को इन 3 शेयरों में लगाए पैसा

चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट

Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

Nifty Outlook Jan 21: क्या 25000 तक गिरेगा निफ्टी? बन गई है ये बड़ी बेयरिश कैंडल, ओवरसोल्ड जोन में RSI