LIC FY25 Q4 Results: प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़ा, 12 रुपये डिविडेंड का ऐलान

LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 38 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. प्रॉफिट अब बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी ने इसके साथ ही 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

भारतीय जीवन बीमा निगम Image Credit: money9live

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने FY25 Q4 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को इस अवधि में 19,013 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 13,763 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 38 फीसदी का इजाफा हुआ है. शेयर बाजार के एक्सचेंज BSE को दी गई एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रॉफिट और रेवेन्यू में ग्रोथ जारी है. इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 12 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

प्रीमियम इनकम घटी

LIC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्रॉफिट में भले ही इजाफा हुआ है. लेकिन, कंपनी को प्रीमियम से होने वाली नेट इनकम में गिरावट हुई है. Q4FY25 के दौरान नेट प्रीमियम इनकम 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि समान तिमाही में पिछले वित्त वर्ष में एलआईसी की प्रीमियम इनकम 1.52 लाख करोड़ रुपये रही थी.

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

LIC के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024+25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान करते हुए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है. एलआईसी की तरफ से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई, 2025 तय की गई है.

कैसा प्रदर्शन कर रहा शेयर?

5,50,717.55 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर प्राइस मंगलवार को 870.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत 1 अगस्त, 2024 को 1,222 रुपये रही है, वहीं 3 मार्च, 2025 को 715.30 रुपये 52 वीक का निचला स्तर है. पिछले पांच दिन में शेयर प्राइस में 2.32 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, 52 वीक हाई से फिलहाल करीब 30 फीसदी नीचे ही ट्रेड कर रहा है. वहीं, इस साल 1 जनवरी से 27 मई तक शेयर प्राइस में 2.87 फीसदी की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: Bitcoin होगा 10 लाख डॉलर के पार, मार्केट कैप के लिहाज से भारत की इकोनॉमी से हो जाएगा बड़ा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.