ऑल टाइम लो पर रुपया, एक डॉलर के मुकाबले घटकर 84.88 पर पहुंचा
डॉलर की बढ़ती मजबूती तमाम वैश्विक मुद्राओं के साथ ही भारतीय रुपये के लिए भी भारी पड़ रही है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया. बुधवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. आंकड़ों में महंगाई में हल्की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इसका डॉलर की मजबूती और मांग पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके विपरीत अमेरिकी बाजार में महंगाई बढ़ने के बाद ब्याज दरों में काटौती की उम्मीद बढ़ गई है. इसके चलते मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग बढ़ रही है. दूसरी तरफ आयातकों की तरफ से भी डॉलर की मांग बढ़ गई है.

Summary
- डॉलर की मजबूती पड़ी भारी, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
- Retail Inflation के मोर्चे पर राहत, अक्टूबर के 6.21% से घटकर नवंबर में 5.48% हुई महंगाई
- मार्केट कैप में 2.34 लाख करोड़ की गिरावट
- Sensex डे हाई से 391 अंक नीचे बंद, निफ्टी 24,549 अंक पर बंद
- NBCC सुपरटेक की आवासीय परियोजनाएं पूरी करेगी - NCLT
Live Coverage
-
डॉलर की मजबूती पड़ी भारी, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. आयातकों और NDF मार्केट में डॉलर की ज्यादा मांग ने रुपये को नीचे धकेल दिया है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 84.88 रुपये पहुंच गई. भारतीय रिजर्व बैंक ने आगे की गिरावट को रोकने के लिए हस्तक्षेप शुरू कर दिया है.अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के जारी होने के बाद डॉलर स्थिर रहा, जबिक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते डॉलर-रुपया फॉरवर्ड प्रीमियम में वृद्धि हुई है. इसकी वजह से रुपये रिकॉर्ड लो लेवल पर चला गया है.
-
Retail Inflation के मोर्चे पर राहत, अक्टूबर के 6.21% से घटकर नवंबर में 5.48% हुई महंगाई
गुरुवार को सरकार ने रिटेल इन्फ्लेशन का डाटा जारी किया है. नवंबर में खुदरा महंगाई घटकर 5.48% रह गई, जो अक्टूबर में 6.21% थी. यह खासतौर पर सब्जियों की कीमतों में नरमी और खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता के चलते हुआ है. RBI की मौद्रिक नीति समिति ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए महंगाई के अनुमान को बढ़ाकर 4.8% कर दिया है.
-
मार्केट कैप में 2.34 लाख करोड़ की गिरावट
गुरुवार को BSE में 4,105 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 1,479 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 2,518 स्टॉक इस दौरान गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 259 कंपनियों के शेयर एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. वहीं, 22 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 349 कंपनियों स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुए, जबकि 268 लोअर सर्किट में बंद हुए.बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार को 4,60,43,266.06 करोड़ रुपये हो रहा. वहीं गुरुवार को यह घटकर 4,58,09,219.19 हो गया. इस तरह मार्केट कैप 2,34,046.87 करोड़ रुपये घटकर 5.40 लाख करोड़ डॉलर रहा.
-
Sensex डे हाई से 391 अंक नीचे बंद, निफ्टी 24,549 अंक पर बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 0.29% यानी 236.18 अंक की गिरावट के साथ 81,289.96 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की ओपनिंग 81,476.76 अंक पर हुई. 81,680.97 डे हाई रहा और 81,211.64 अंक लो रहा. सेंसेक्स में गुरुवार को 12 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. वहीं 18 लाल निशान में बंद हुए.
इसी तरह निफ्टी 0.38% यानी 93.10 अंक की गिरावट के साथ 24,548.70 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 24,604.45 अंक पर ओपन हुआ. 24,675.25 अंक डे हाई रहा और 24,527.95 अंक लो रहा. -
NBCC सुपरटेक की आवासीय परियोजनाएं पूरी करेगी - NCLT
NBCC को सुपरटेक लिमिटेड के 16 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनकी कुल लागत करीब 9,500 करोड़ रुपये है. इस कदम से हजारों होमबॉयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है. NBCC ने जानकारी दी कि नेशनल कंपनी लॉ एपेलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने 12 दिसंबर, 2024 को दिए अपने आदेश में “सुपरटेक लिमिटेड के 16 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया है.
-
Coforge के शेयर रिकॉर्ड हाई पर
आज Coforge के शेयरों में लगभग 4 फीसदी तक की उछाल देखी गई. शेयर बीएसई पर 9,349.45 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गया. यह तेजी उस समय आई जब बाजार में दबाव था. Coforge के शेयर 9,100 रुपये पर खुले और 3.9% बढ़कर 9,349.45 पहुंच गए. शेयर फिलहाल 9,210 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
-
FMCG इंडेक्स की हो रही सबसे ज्यादा पिटाई
आज बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है. जिसका असर FMCG के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. NIFTY FMCG इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा नीचे है. इस इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 11 में तेजी वहीं 4 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा गिरावट हिन्दूस्तान यूनीलिवर के शेयरों में देखने को मिल रही है.
-
Jubilant Foodworks के शेयरों में आई बिकवाली
आज Jubilant Foodworks के शेयरों में आई बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.38 फीसदी गिरावट के साथ 676.65 के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
SEBI ने HDFC बैंक को दी चेतावनी
HDFC बैंक को चेतावनी दी है. बैंक पर कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. चेतावनी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ऑपरेशंस के निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों से जुड़ी है.
-
बाजार में आई गिरावट
बाजार में बिकवाली बढ़ती जा रही है. फिलहाल निफ्टी में 71 अंकों से ज्यादा की गिरावट है और ये 24,600 के नीचे फिसल चुका है. निफ्टी के 36 शेयरों में गिरावट है और सिर्फ 14 शेयरों में खरीदारी है. बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और मेटल शेयरों में बिकवाली है, केवल IT शेयरों में खरीदारी हो रही है.
-
NALCO के शेयरों में आई भारी गिरावट
आज NALCO के शेयरों में आई भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 6.40 फीसदी की गिरावट के साथ 233.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक साल में 135 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
-
Shakti Pumps के शेयर 5% अपर सर्किट में, 754 करोड़ का सोलर पंप प्रोजेक्ट मिला
आज Shakti Pumps के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. 12 दिसंबर को शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी अपर सर्किट में पहुंचकर 856.55 रुपये के दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए. यह तेजी महाराष्ट्र में 754 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद आई है, शेयर ने बीते 5 साल में 2,400 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है.
-
Adani Power के शेयरों में दमदार तेजी
आज बाजार में दमदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 551 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
-
Auto के शेयरों में आई गिरावट
आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स फिसलते नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में AUTO के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 14 लाल निशान में वहीं 1 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है.
-
Adani Green Energy के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल
Adani Green Energy के शेयर आज दमदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर फिलहाल 8 फीसदी ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहें है. अभी इसका भाव 1,246.65 रुपये है.
-
TTML के शेयर बने रॉकेट
आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 8.72 फीसदी उछाल के साथ 87.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते एक महीने में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. शेयर टाटा समूह का हिस्सा है.
-
Emerald tyre की दमदार लिस्टिंग
Emerald tyre की दमदार लिस्टिंग लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के बाद इस शेयर में अपर सर्किट लगा है. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ 5 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो 9 दिसंबर को बंद हुई. जबकि आईपीओ के लिए आवंटन 10 दिसंबर को हुआ. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.
-
निफ्टी IT रिकॉर्ड हाई पर
आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. NIFTY IT आज इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत है. इन सब के बीच IT शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. टेक महिंद्रा, परसिस्टेंस सिस्टम्स और कोफोर्ज में 2 फीसदी की तेजी है, जिसके दम पर निफ्टी IT इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है.
-
बाजार खुलते ही रॉकेट बने शेयर
आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिखी थी लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार ने चाल बदल ली. इस तेजी में R Power के शेयरों में शानदार उछाल देखा जा रहा है. RPower फिलहाल 4.50 फीसदी तेजी के साथ 46.05 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, RPower की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech ने भारत का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट 930 मेगावाट (MW) का है और इसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने दिया है.
-
JIO का न्यू ईयर प्लान हुआ महंगा
रिलायंस JIO का New Year Welcome Plan ग्राहकों के लिए 2.7 फीसदी महंगा हुआ है. जियो का नया रीचार्ज प्लान 2,025 रुपये में 200 दिनों के लिए है. पहले 365 दिनों के लिए 3,599 रुपये देने पड़ते थे.पुराने प्लान में प्रति दिन 9.86 रुपये खर्च करने पड़ते थे वहीं, नए प्लान में ग्राहकों को प्रति दिन 10.125 देने होंगे.
-
पावर सेक्टर पर Jefferies की टॉप पिक्स
NTPC
JSW Energy
Power Grid -
स्टील सेक्टर पर Morgan Stanley ने कहा
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने बताया कि वाले महीनों में डिमांड आउटलुक में सुधार होगा और इंपोर्ट सामान्य होगा. ब्रोकरेज ने JSPL और JSW Steel पर ओवरवेट बरकरार रखी है. साथ ही Tata Steel पर इक्वलवेट बरकरार और SAIL पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है.
-
इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
आज के कारोबार में कुछ शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Jubilant FoodWork, Gland Pharma, Reliance Powe, Axis Bank, Maruti Suzuki, Tata Power, Shriram Finance, SBI और Vedanta शामिल हैं.
-
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का हाल
बुधवार अमेरिकी बाजारों में उछाल देखी गई. IT कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण शेयर बाजारों में उछाल आया. नैस्डैक बुधवार के सत्र में 1.8 फीसदी बढ़कर 20,035 पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज पहले की बढ़त को वापस पाने के बाद 0.2% कम पर बंद हुआ.
-
कैसा रहा था पिछला कारोबारी दिन
कल भारतीय बाजार में तेजी रही थी. कल यानी, बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स जहां 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त के साथ 24,641.80 अंक पर बंद हुआ. बीएसई 500 और NSE 500 में आज PNC Infratech टॉप गेनर स्टॉक रहा. 11.84 फीसदी के उछाल के साथ PNC Infratech के शेयर का भाव 346.25 रुपये रहा था.बीएसई में 4,096 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 2,150 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 1,835 स्टॉक इस दौरान गिरावट के साथ बंद हुए थे.
-
क्या है एशियन बाजारों का अपडेट
आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है. फिलहाल गिफ्टी निफ्टी 3 अकों की तेजी के साथ 24,736 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
निक्केई 508 अंक उछलकर ट्रेड कर रहा है.
हैंग सेंग 32 अंकों की तेजी के साथ के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 171 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.19 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 12 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. -
क्या है एशियन बाजारों का अपडेट
आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है. फिलहाल गिफ्टी निफ्टी 3 अकों की तेजी के साथ 24,736 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
निक्केई 508 अंक उछलकर ट्रेड कर रहा है.
हैंग सेंग 32 अंकों की तेजी के साथ के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 171 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.19 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 12 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.