मधुसूदन केला ने Emkay Global Financial Services में बड़ी खरीदारी की

जाने-माने निवेशक मधुसूदन केला ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में Emkay Global Financial Services Ltd. के 289,243 शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी कंपनी में लगभग 1.02% (या 1.12% रिपोर्ट के मुताबिक) हो गई है. यह पहला मौका है जब केला का नाम इस कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों की सूची में शामिल हुआ है, क्योंकि केवल 1% या उससे ऊपर हिस्सेदारी वाले निवेशकों के नाम सार्वजनिक रूप से दिखते हैं. डॉली खन्ना, एक और प्रसिद्ध निवेशक, पहले से ही इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं और उनके पास 598,033 शेयर (लगभग 2.31%) हैं, हालांकि यह पिछले तिमाही की तुलना में थोड़ा कम है. Emkay Global Financial Services एक मिड-साइज़ ब्रोकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज़ कंपनी है, जिसका स्टॉक पिछले वर्षों में निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दे चुका है. इस खरीद से संकेत मिलता है कि केला को इस कंपनी के दीर्घकालिक विकास संभावनाओं पर भरोसा है, और यह अन्य निवेशकों के लिए भी ध्यान देने योग्य खबर बन गई है.