रिलायंस-एयरटेल-TCS समेत टॉप 9 कंपनियों की बाजार में स्थिति पतली, केवल इस बैंक के शेयर ने किया कमाल

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट के चलते मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 9 सबसे बड़ी कंपनियों को पिछले हफ्ते कुल मिलाकर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.

शेयर बाजार गिरावट का दौर देख रहा है, टेक्निकल भाषा में कहें तो मार्केट में करेक्शन जारी है. बीएसई की टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो केवल एक ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा है, बाकी 9 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में डेंट लगा है. आइए जानते हैं.

मार्केट कैप के हिसाब से शेयर बाजार की 9 सबसे बड़ी कंपनियों को पिछले हफ्ते कुल मिलाकर लगभग 2,09,952.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के चलते ऐसा हुआ है. और कमजोर रुझान इसलिए क्योंकि विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से अपना विश्वास खो रहे हैं और पैसा लगातार निकाल रहे हैं. इस वजह से रुपये पर भी दबाव बना है.

हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस को बड़ा नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस लिमिटेड को सबसे बड़ी चोट पहुंची हैं. वहीं केवल और केवल HDFC बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा. बता दें पिछले हफ्ते, बीएसई का सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 प्रतिशत गिर गया.

हिंदुस्तान यूनिलिवर का मार्केट कैप 44,195.81 करोड़ रुपये घटकर 5,93,870.94 करोड़ रुपये पर आ गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 41,994.54 करोड़ रुपये घटकर 17,96,726.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 35,117.72 करोड़ रुपये घटा और 6,96,655.84 करोड़ रुपये पर आ गया.

भारती एयरटेल का भी बुरा हाल रहा 24,108.72 करोड़ रुपये का नुकसान, अब मार्केट कैप 9,47,598.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस (TCS) का मार्केट कैप 23,137.67 करोड़ रुपये घटकर 14,68,183.73 करोड़ रुपये पर आ गया.

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मार्केट कैप 19,797.24 करोड़ रुपये घटकर 5,71,621.67 करोड़ रुपये हो गया.

इंफोसिस की हालत भी पतली रही, 10,629.49 करोड़ रुपये घटे और यह 7,69,496.61 करोड़ रुपये मार्केट कैप रह गया.

ITC का मार्केट कैप 5,690.96 करोड़ रुपये घटकर 6,02,991.33 करोड़ रुपये हो गया और ICICI बैंक का 5,280.11 करोड़ रुपये घटकर 8,84,911.27 करोड़ पर आ गया.

HDFC का चढ़ा मार्केट कैप

हालांकि, HDFC बैंक का मार्केट कैप 46,891.13 करोड़ रुपये बढ़कर 13,29,739.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इन सबके बावजूद रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है, इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, ITC, हिंदुस्तान यूनिलिवर और फिर LIC का स्थान रहा.