Market Outlook 1 Dec: एक्सपर्ट्स ने कहा- अभी बुलिश है ट्रेंड, जाने निफ्टी में कहां है तगड़ा सपोर्ट, 26,600 अगला टारगेट

निफ्टी ने नवंबर को सकारात्मक रूप से खत्म किया और विशेषज्ञों के अनुसार बाजार का ट्रेंड अभी भी बुलिश बना हुआ है. 26,000 के ऊपर मजबूत सपोर्ट है और 26,300 के ऊपर टिकने पर 26,500–26,700 तक तेजी की संभावना है. गिरावट आने पर खरीदारी की रणनीति उचित मानी जा रही है, जबकि 25,851–25,566 के नीचे फिसलने की संभावना कम है.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network

भारतीय शेयर बाजार ने नवंबर महीने का समापन मजबूती के साथ किया, लेकिन हफ्ते के अंतिम दो सत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को Nifty 50 इंडेक्स 26,202.95 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि बाजार दिनभर नैरो जोन में घूमता रहा. तेजी के बावजूद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिखी, जिससे निवेशक सतर्क दिखे. अब निवेशकों की नजर सोमवार के सत्र पर है कि रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार आगे किस दिशा में बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी ट्रेंड बुलिश है और गिरावट होने पर खरीदारी कर सकते हैं. अगर बाजार 26,300 के ऊपर टिकता है तो तेजी तेज हो सकती है. वहीं, 26,000 के ऊपर का स्तर भी सकारात्मक माना जा रहा है.

इस लेवल से नीचे जाने की संभावना कम

ब्रोकरेज फर्म Ventura के प्रेजिडेंट व टेक्निकल हेड भरत के गाला के कहा, “पिछले सप्ताह भी यह राय थी कि गिरावट एक खरीदारी का मौका होगी.” उन्होंने कहा कि अगर ट्रेंड मजबूत रहा तो 25,851 – 25,566 के जोन के नीचे फिसलने की संभावना कम है. उन्होंने आगे कहा, “26311 के ऊपर Nifty में 26,500–26,700 तक की तेजी खुलती है. इसलिए हल्की करेक्शन आते ही खरीदारी की रणनीति उपयुक्त रहेगी.”

26,600 है नजदीकी टारगेट

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के अनुसार, बुधवार की मजबूत तेजी के बाद पिछले दो सत्रों में कंसोलिडेशन देखा गया, जो आने वाले सत्रों में एक और अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत है. नैरो जोन की यह चाल आगे चलकर एक अगले बुलिश ब्रेकआउट में बदल सकती है. उनका मानना है कि निफ्टी का अंडरलाइंग अपट्रेंड बरकरार है और नजदीकी टारगेट 26,600 रहेगा, जबकि सपोर्ट 26,050 पर दिख रहा है.

डेली चार्ट पर स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव

Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि लंबे समय बाद नया हाई बनाने के बावजूद बाजार ने अत्यधिक उत्साह नहीं दिखाया. डेली चार्ट पर स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाते हुए इम्पॉर्टेंट शॉर्ट–टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस सप्ताह निफ्टी ने 20 DEMA के ऊपर टिककर एक हायर बॉटम बनाया. बुधवार की मजबूत बुलिश कैंडल सप्ताह की बड़ी खासियत रही जो यह संकेत देती है कि तेजी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. बुलिश कैंडल का मिडपॉइंट यानी 26,000 का स्तर तात्कालिक सपोर्ट की भूमिका निभा सकता है. 26,300 के ऊपर टिकते ही 26,500–26,700 की ओर बढ़त देखने को मिल सकती है.”

RSI में बेयरिश क्रॉसओवर

LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने कहा, “वीकली चार्ट पर छोटा कैंडल ऊपरी स्तरों पर हिचकिचाहट दिखाता है. RSI में बेयरिश क्रॉसओवर से संकेत है कि तेजी के बीच थोड़ी सांस ले सकता है.” हालांकि उन्होंने भी कहा कि 26,100 – 26,000 पर सपोर्ट मजबूत है और 26,300 – 26,350 के ऊपर बंद होने पर 26,600 के स्तर खुल सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल! 5 साल में 17600% रिटर्न, अब हर शेयर पर कंपनी देगी 4 नए शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट पर अपडेट

1 महीने में 60% गिरा Allcargo का शेयर, सब्सिडियरी पर लगे करोड़ों के फ्रॉड केस ने बिगाड़ी चाल; जानें पूरा मामला

ऑटोमोबाइल, डिफेंस समेत इन 4 सेक्टर्स के स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल, 5 साल में दिए 1430% तक रिटर्न

न्यू एज कंपनियों की वैल्यूएशन क्यों छू रही है ऊंचाइयां? इंडस्ट्री से ज्यादा है P/E रेशियो; मार्केट इस वजह से कर रहा भरोसा

5 वर्षों में दिया 17000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फोकस में रहेगी कंपनी; ₹40 से कम है शेयर प्राइस

दिसंबर में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार? क्रिसमस के अलावा जानें कितने दिनों की होगी छुट्टी; देखें पूरी लिस्ट