चीन से खबर आते ही मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी, सीधा इन कंपनियों का फायदा; रखें रडार पर!
20 मई के कारोबारी दिन मेटल स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.43 फीसदी उछल गया. इसके पीछे की वजह से चीन से आई खबर एक खबर है. यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और घरेलू मांग में आई गिरावट से निपटने के लिए उठाए गए हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की और भी राहत घोषणाएं आने वाले समय में हो सकती हैं, जो मेटल सेक्टर को सपोर्ट करेंगी.
Metal Stocks: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में मेटल सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. दरअसल, चीन की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वहां की सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.43 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. आइए जानते हैं कि कौन सा मेटल स्टॉक कितना बढ़ा?
इस वजह से बदला सेंटीमेंट
चीन की सेंट्रल बैंक, पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक साल और पांच साल की लोन प्राइम रेट (LPR) में कटौती की है. एक साल की LPR को 3.1 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी और पांच साल की LPR को 3.6 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया है. अब इस पर जानकारों का कहना है कि यह कदम चीन की सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उठाया गया है. चूंकि चीन दुनिया का सबसे बड़ा मेटल का उपभोक्ता है, इसलिए वहां की मांग बढ़ने से ग्लोबल लेवल पर मेटल की कीमतें और खपत दोनों बढ़ सकती हैं.
मेटल शेयरों में उछाल
चीन की इस घोषणा का सीधा असर भारतीय मेटल शेयरों पर देखने को मिला. मंगलवार को मेटल सेक्टर के प्रमुख शेयरों में मजबूती देखी गई.
- हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 2.19 फीसदी चढ़कर 231.61 रुपये के लेवल पर स्तर पर पहुंचा.
- सेल (SAIL) में 1.65 फीसदी की तेजी आई.
- टाटा स्टील के शेयर में 1.69 फीसदी की बढ़त देखी गई.
- हिंडाल्को, हिंदुस्तान ज़िंक और वेदांता जैसे अन्य प्रमुख शेयरों में भी करीब 1 फीसदी तक की तेजी रही.
इसे भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड! कोविड वैक्सीन बनाने वाली Pfizer ने निवेशकों को दिया शानदार तोहफा
ग्लोबल लेवल पर असर!
चीन की सरकार पहले ही अपने कुछ प्रमुख नीति बैंकों और लोन टूल्स के लिए ब्याज दरों में कटौती कर चुकी है. यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और घरेलू मांग में आई गिरावट से निपटने के लिए उठाए गए हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की और भी राहत घोषणाएं आने वाले समय में हो सकती हैं, जो मेटल सेक्टर को सपोर्ट करेंगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.