INR vs USD: डॉलर इंडेक्स में गिरावट, फिर भी 16 पैसा कमजोर हुआ रुपया, इस वजह से आ रही सुस्ती

डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बाद भी भारतीय रुपये में कमजोरी का रुख बना हुआ है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 16 पैसे की कमजोरी आई, जिसके बाद रुपया 85.58 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को रुपये में 15 पैसे की मजबूती आई थी.

डॉलर बनाम रुपया Image Credit: freepik

INR vs USD के कारोबार में मंगलवार को घरेलू बाजार की कमजोरी और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उछाल के चलते रुपये में कमजोरी का रुख रहा. मंगलवार 20 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 85.58 के स्तर पर बंद हुआ. भले ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट आ रही है. लेकिन, भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से रुपये पर दबाव बना हुआ है. हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने गिरावट को कुछ हद तक कम किया है. विश्लेषकों का मानना है कि आगे भी रुपये पर दबाव बना रह सकता है.

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि यूएस ट्रेजरी की 10 साल की यील्ड में हालिया उछाल और भारतीय बाजार से विदेशी फंड की निकासी के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों आई तेजी ने रुपये पर दबाव डाला है. हालांकि, कमजोर डॉलर इंडेक्स ने रुपये को निचले स्तर पर सपोर्ट किया है. डॉलर इंडेक्स असल में दुनिया की छह बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है. मंगलवार को यह 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 100.23 पर रहा.

कैसा रहा रुपये का कारोबार?

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर भारतीय रुपये की ओपनिंग मंगलवार को 85.47 पर हुई. इसके बाद 85.39 के इंट्रा डे हाई और 85.65 के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में रुपये डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की कमजोरी के साथ 85.58 पर सेटल हुआ. इससे पहले सोमवार को रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 85.42 के स्तर पर बंद हुआ था.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, हमारा अनुमान है कि एफआईआई के आउटफ्लाे और कमजोर घरेलू बाजार के कारण रुपये में कमजोरी आई है. फिलहाल, कुछ दिन यह ट्रेंड जारी रह सकता है. हालांकि, डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से रुपये को निचले स्तर से सपोर्ट भी मिल रहा है. इस लिहाज से फिलहाल डॉलर-रुपये में 85.30 से 85.90 के हाजिर भाव के बीच कारोबार जारी रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Gold Price: सस्ता हुआ सोना, जानें- कितनी घट गई कीमत