रैली कर रहे डिफेंस शेयरों को किसकी लगी नजर, 5 फीसदी तक टूटे स्टॉक; ब्रोकरेज ने भी किया डाउनग्रेड!

हाल ही में जबरदस्त तेजी के बाद अब डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखी गई. निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए इन शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है, जिससे कई दिग्गज शेयरों की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट की वजह से Nifty Defence India Index करीब 1.9 फीसदी टूट गया. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शानदार रैली करने वाले शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

डिफेंस स्टॉक. Image Credit: Canva

Defence Stocks: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. आलम ये हुआ कि कंपनी के शेयर 40-45 फीसदी तक बढ़ गए थे, लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को निवेशकों ने मुनाफा वसूली करते हुए कई दिग्गज डिफेंस शेयरों को बेच डाला, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया. इस बिकवाली की लहर लगातार दूसरे दिन जारी रही. अब निवेशकों के मन में ये सवाल है कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

Nifty Defence Index करीब 2 फीसदी टूटा

तेजी से बिकवाली के चलते Nifty Defence India Index में करीब 1.9 फीसदी की गिरावट आई और यह 8,047.65 के स्तर पर आ गया.

Paras Defence में 5 फीसदी की गिरावट

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी Paras Defence, जिसके शेयरों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसका कारण कंपनी के प्रमोटरों ने 3.3 फीसदी हिस्सेदारी का बड़े पैमाने पर बेचा जाना रहा. कुल मिलाकर प्रमोटरों ने 13.34 लाख शेयरों की बिक्री की, जिससे बाजार में हलचल मच गई. मार्च 2025 तक Paras Defence में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 57.05 फीसदी थी, जबकि 42.95 फीसदी शेयर आम निवेशकों के पास थे.

शिपयार्ड और अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयर भी गिरे

हाल की तेजी की वजह

डिफेंस शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय आई है जब इस सेक्टर ने पिछले कुछ हफ्तों में जबरदस्त रिटर्न दिया था. मई की शुरुआत में, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद डिफेंस सेक्टर में निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाई. इससे शेयरों में तेजी लगातार 6 दिनों तक जारी रही और 18 डिफेंस कंपनियों का कुल मार्केट कैप 11.23 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो फरवरी में 6.95 लाख करोड़ रुपये था. अब बाजार के जानकारों का मानना है कि इस तेज रैली के बाद निवेशक मुनाफा वसूलने लगे हैं.

किस वजह से गिरावट?

कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कई डिफेंस स्टॉक का रेटिंग घटाकर डाउनग्रेड किया है. जैसे मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Zen Technologies, UBS ने HAL की रेटिंग घटा दी है जिसका असर इन सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बाजार के जानकारों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर का लॉन्ग-टर्म आउटलुक अच्छा है, लेकिन हालिया तेजी के चलते इनके वैल्यूएशन काफी ऊंचे हो गए हैं. ऐसे में निवेशकों को अलर्ट रहना चाहिए और मुनाफावसूली के लिए यह सही समय हो सकता है. इसी तरह की बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी कही. महंगे मूल्यांकन के कारण, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जेन टेक्नोलॉजीज को न्यूट्रल में डाउनग्रेड कर दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.