Time 100 Philanthropy: अंबानी नहीं, इस 79 वर्षीय बुजुर्ग ने किया है सबसे ज्यादा दान, टाइम ने जारी की सूची
TIME Magazine ने 2025 की अपनी पहली "100 सबसे प्रभावशाली परोपकारी व्यक्तियों" की सूची जारी की है, जिसमें भारत से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजीम प्रेमजी और निखिल कामत को शामिल किया गया है. इस लिस्ट को 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है.

Time 100 Philanthropy: टाइम मैगजीन ने 2025 की अपनी प्रतिष्ठित “TIME 100 Philanthropy” सूची जारी कर दी है. ये पहली बार है जब टाइम ने टॉप 100 परोपकारियों की सूची जारी की है. टाइम की इस मैगजीन में दुनियाभर के उन लोगों को जगह दी गई है जिन्होंने समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए पैसे, सोच और प्रभावशाली काम का इस्तेमाल किया है. इस साल की सूची में भारत से चार प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है – रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत.
4 कैटेगरी में बंटी लिस्ट
टाइम मैगजीन की परोपकारियों की सूची को 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया. पहला है टाइटन्स- जो दशकों से दान करने आए हैं, उन्हें इसमें शामिल किया गया है. दूसरा लीडर्स, इसमें वह लोग हैं जो महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण जैसे खास क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव डाल रहे हैं. तीसरा ट्रेलब्लेजर्स, इसमें ऐसे युवाओं या नए परोपकारी हैं जो अनोखे तरीके से समाज की समस्याओं को सुलझा रहे हैं. और चौथे इनोवेटर्स, ये वे लोग हैं जो साइंस, टेक, बिजनेस के जरिये समाज को बेहतरी की दिशा में आगे ले जाते हैं.
अजीम प्रेमजी को ‘टाइटन्स’ की कैटेगरी में जगह
विप्रो के 79 वर्षीय संस्थापक अजीम प्रेमजी को टाइम ने ‘Titans’ (महानायक) की कैटेगरी में शामिल किया है. टाइम के अनुसार, उन्होंने भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए काफी बड़ा योगदान दिया है. 2013 में “Giving Pledge” पर हस्ताक्षर करने वाले वे पहले भारतीय बने थे जिसमें उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति जनकल्याण के लिए देने का वादा किया था. उनकी संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने अब तक 29 बिलियन डॉलर (तकरीबन 2.46 लाख करोड़) से अधिक का योगदान किया है.
यह देशभर में 59 फील्ड ऑफिस और 263 टीचर ट्रेनिंग सेंटर के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. वर्ष 2023-24 में फाउंडेशन ने 940 संगठनों को करीब 109 मिलियन डॉलर की मदद दी. इसके अलावा, फाउंडेशन लड़कियों की स्कॉलरशिप, स्वास्थ्य क्षेत्र और यूनिवर्सिटी प्रोग्राम्स में भी काफी एक्टिव है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का योगदान
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. साल 2024 में उन्होंने कुल 407 करोड़ रुपये का दान किया जिसका इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में किया गया. अंबानी परिवार ने लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया है. इन्हें भी टाइटन्स वाली कैटेगरी में ही शामिल किया गया है.
मालूम हो कि कुछ वक्त पहले, ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की सूची को जारी किया था. इसमें अंबानी परिवार को 8.45 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ 8वें स्थान पर रखा गया था.
निखिल कामत को ‘ट्रेलब्लेजर्स’ कैटेगरी में जगह
Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत को ‘Trailblazers’ कैटेगरी में शामिल किया गया है. वे केवल 36 साल की उम्र में “Giving Pledge” साइन करने वाले भारत के सबसे युवा दानदाता बन गए हैं. उन्होंने पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्रों में कई मिलियन डॉलर का निवेश किया है. निखिल कामत ने “Young India Philanthropic Pledge (YIPP)” की शुरुआत की है जो 45 साल से कम उम्र के भारतीय करोड़पतियों को अपनी संपत्ति का कम से कम 25 फीसदी दान देने के लिए प्रेरित करता है.
उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर Rainmatter Foundation के जरिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान किया है. YIPP पहल ने अब तक 8 मिलियन डॉलर जुटाकर 300 से अधिक स्कूलों में डिजिटल सुविधाएं, काउंसलिंग और करियर गाइडेंस जैसे संसाधन उपलब्ध कराए हैं.
वैश्विक स्तर पर कई दिग्गजों की मौजूदगी
इस साल की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेविड बेकहम, ओप्रा विन्फ्रे, माइकल ब्लूमबर्ग, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे नाम शामिल हैं. टाइम ने इनके सामाजिक योगदान को नई पीढ़ी के लिए देखने और सीखने योग्य बताया है. मालूम हो कि सितंबर में बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की सूची जारी हुई थी. इसके मुताबिक अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन 25.75 ट्रिलियन है, ये भारत की GDP का लगभग 10 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- POK में उस रात मची थी बड़ी तबाही, उबरने में लगेंगे 12 महीने, ऑपरेशन सिंदूर का था ये खतरनाक प्लान
Latest Stories

INR vs USD: डॉलर इंडेक्स में गिरावट, फिर भी 16 पैसा कमजोर हुआ रुपया, इस वजह से आ रही सुस्ती

Gold Price: सस्ता हुआ सोना, जानें- कितनी घट गई कीमत

अक्षय कुमार बने परेश रावल के ‘दुश्मन’? हेरा फेरी 3 छोड़ने पर भेजा करोड़ों का नोटिस, कहा- हुआ बड़ा नुकसान
