POK में उस रात मची थी बड़ी तबाही, उबरने में लगेंगे 12 महीने, ऑपरेशन सिंदूर का था ये खतरनाक प्लान

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लीपा वैली में बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी. इसमें पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियां, गोला-बारूद डिपो, ईंधन भंडारण और तोपखाना यूनिट पूरी तरह तबाह कर दिए गए.

PoK में कैसे अंजाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर Image Credit: @Money9live

Indian Army PoK Destroy Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान के बीच 4 दिवसीय युद्ध के बाद कई बातें सामने आई. तनावपूर्ण माहौल के दौरान जब दोनों देशों के बीच एयर स्ट्राइक हमले और ड्रोन दागे जा रहे थे. तब एक पिक्चर साफ हो गई थी कि भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. दोनों देशों के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लीपा वैली में भी भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की थी. लेकिन ये तस्वीर सामने नहीं आई क्योंकि भारत ने ये हमला पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद किया था. इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना की सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया.

नुकसान से लंबे समय तक नहीं निपट पाएगा पाक

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि इस अभियान में कम से कम तीन चौकियां, एक गोला-बारूद डिपो, ईंधन स्टोरेज फैसिलिटी और तोपखाने की यूनिट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया. तबाह किए गए इस ढांचे को वापस से दुरुस्त करने में पाकिस्तान को काफी समय लगने वाला है. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान को इस सैन्य ढांचे को दोबारा खड़ा करने में कम से कम 8 से 12 महीने लग सकते हैं. सेना से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने यह बताया कि, “हमारा जवाब इतना प्रभावशाली था कि पाकिस्तान को इसे फिर से बनाने में लंबा वक्त लगेगा. हो सकता है 12 महीने से भी ज्यादा महीने का समय लगे.”

भारतीय डिफेंस सिस्टम ने किया कमाल

वहीं एक दूसरे ऑफिसर ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तानी सेना ने भी कई हवाई हमले किये थे लेकिन भारत की डिफेंस सिस्टम की वजह से उन्हें कही से भी सफलता नहीं मिली.उन्होंने कहा, “हमारी स्वदेशी ‘आकाशदीप रडार सिस्टम’ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एयर डिफेंस बंदूकों ने पाकिस्तानी हवाई हमलों को बेकार कर दिया. हमारे सैन्य ढांचे पूरी तरह सुरक्षित हैं जबकि दुश्मन के इलाके खत्म हो चुके हैं.” सेना ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाकर की गई जहां सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके. चिनार कॉर्प्स के एक अधिकारी ने कहा, “हमारा संदेश स्पष्ट है- पाकिस्तान की एक गोली के जवाब में भारत तीन गुना हमला करेगा.”

“जान बचाओ, ऑफिस बाद में खुल सकते हैं”

अधिकारियों ने बताया कि 7 मई को मुजफ्फराबाद के पास 25 मिनट तक चली सटीक हमलों की स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों जान बचाने के लिए भाग रहे थे. उन्होंने कहा कि PoK के 75वीं इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने सैनिकों को आदेश दिया कि संपत्तियों को बचाने के बजाय पहले जान बचाई जाए. उन्होंने कहा, “हमारी इंटरसेप्ट की गई बातचीत में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडर मस्जिद के अंदर से कह रहा था– ‘पहले जान बचाओ, ऑफिस बाद में भी खुल सकते हैं.”

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब

यह पूरी कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी.उस आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई. उसके बाद ही भारत ने जवाब देने का मन बना लिया था. बाद में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की रात को पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह हमला हुआ, जिसके बाद दोनों देशों के बीच एक सीजफायर समझौता भी हुआ.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक तस्वीर ने खोल दी सारी पोल, इस नाम ने बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता