Gold Rate Today: सोने में बिकवाली से लुढ़के भाव, 97329 पहुंचे रेट, चांदी में दिखी मामूली तेजी
अंतराष्ट्रीय स्तर पर तनाव कम होने और फेड की ब्याज रेट में कटौती की उम्मीदें कम होने से सुरक्षित निवेश की मांग घट गई है. ऐसे में सोने में बिकवाली शुरू हो गई है. जिसके चलते सोने के दाम घट गए हैं, हालांकि चांदी में तेजी बरकरार है, तो कितने है 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस चेक करें डिटेल.

Gold and Silver rate today: अमेरिकी डॉलर में फिर से खरीदारी बढ़ गई है और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं. इसके अलावा बाजार के सकारात्मक रुख ने जोखिम को कमजोर कर दिया है, जिससे पीली धातु की मांग कम हो गई है. लिहाजा सोने में बिकवाली शुरू हो गई है, जिससे इसकी कीमत धड़ाम हो गई है. 18 जुलाई को इंटरनेशनल लेवल पर सोना 0.57% लुढ़ककर 3,334 डॉलर प्रति औंस काराेबार करता नजर आया. भारतीय बाजार में भी सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोना 81 रुपये गिरकर 97,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. हालांकि चांदी में थोड़ी तेजी देखने को मिली. ये 233 रुपये बढ़कर 112,567 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
रिटेल में कितनी है 10 ग्राम सोने की कीमत?
रिटेल लेवल पर बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 18 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 99760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 17 जुलाई को इसकी कीमत 99710 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी आज इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव आज 91450 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल इसके रेट 91400 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.
क्यों सोने की कीमतों में आया उतार-चढ़ाव?
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसका बड़ा कारण सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आना है. अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने, भारत के साथ ट्रेड डील में सकारात्मक रुख दिखने और निवेशकों का भरोसा बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड में पैसा लगाने से बच रहे हैं. उन्हें वर्तमान समय में इसकी जरूरत नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते सोने की पकड़ मजबूत हो रही है, जिससे इसकी कीमतों पर असर पड़ रहा है. हालांकि, लगातार व्यापार-संबंधी अनिश्चितताएं भविष्य में इसकी कीमत में दोबारा इजाफा कर सकती है.
Latest Stories

Waaree ग्रुप में कितनी कंपनियां, क्या है उनका धंधा, किसकी कमाई ज्यादा और कौन रिटर्न का बादशाह

मुकेश अंबानी ने 62 साल पुरानी फ्रिज कंपनी पर खेला दांव, घर-घर में था Kelvinator, LG-सैमसंग की बढ़ेगी टेंशन

न विक्की कौशल की ‘छावा’… न आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, 2025 में बड़ी हिट ये फिल्म; 1200% अधिक कमाया मुनाफा
