PM ऑफिस में मीटिंग की खबर से 12 फीसदी उछला ये शेयर, कंपनी बन सकती है रेयर अर्थ की टॉप सप्लायर
GMDC: खबर ये है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) 18 जुलाई को रेयर अर्थ मैग्नेट सकंट पर 4 प्रमुख स्टेक होल्डर की बैठक आयोजित करने वाला है. . GMDC ने क्रिटिकल मिनिरल स्पेस समेत खनिज क्षेत्र में प्रवेश करने की मंशा व्यक्त की है और कंपनी इस दिशा में काम कर रही है.

GMDC Share Price: पब्लिक सेक्टर की माइनिंग कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की तेजी आई. शेयर में इस जोरदार तेजी के पीछे की वजह एक खबर है. खबर ये है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) 18 जुलाई को रेयर अर्थ मैग्नेट सकंट पर 4 प्रमुख स्टेक होल्डर की बैठक आयोजित करने वाला है. सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक आज दोपहर में हो सकती है. GMDC ने क्रिटिकल मिनिरल स्पेस समेत खनिज क्षेत्र में प्रवेश करने की मंशा व्यक्त की है और कंपनी इस दिशा में काम कर रही है. हालांकि उसने अभी तक अपनी योजनाओं का आधिकारिक विवरण नहीं दिया है.
शेयरों में बंपर तेजी
GMDC के शेयर शुक्रवार के कारोबार के दौरान 12 फीसदी से अधिक उछले. शेयर 380 रुपये पर ओपन हुआ और 428 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी तक चढ़ा है.

मैनेजमेंट का रेयर अर्थ पर फोकस
रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजमेंट रेयर अर्थ को ‘वैल्यू ड्राइवर’ मानता है, क्योंकि इस सामग्री का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहन सप्लाई चेन में उपयोग होने वाले स्थायी मैग्नेट के निर्माण में होता है. कंपनी ने मई में कहा था कि उसने महत्वपूर्ण खनिज परियोजनाओं के लिए लगभग 3,000-4,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, हालांकि उसने इस संबंध कोई भी डिटेल्स नहीं दी.
इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग ने सरकार को पत्र लिखकर रेयर अर्थ और उपकरणों पर चीन द्वारा लगाए गए ‘अनौपचारिक प्रतिबंधों’ की ओर इशारा किया है. उद्योग का मानना है कि इससे निर्यात से जुड़े स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को ‘गंभीर खतरा’ हो सकता है.
क्यों जरूरी है रेयर अर्थ मैटेरियल?
मिंट की एक खबर के अनुसार, मई और जून के दौरान, कुछ वाहन निर्माताओं ने चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट की सीमित आपूर्ति शीघ्र बहाल न होने पर उत्पादन के जोखिम की चेतावनी दी थी. रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REE) से बने मैग्नेट ऑटोमोटिव सेक्टर, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. वाहन निर्माताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार स्थानीयकरण मानदंडों में संभावित ढील देने पर विचार कर रही है, जिससे पूरी तरह से निर्मित मोटरों के आयात की अनुमति मिल सके.
वैकल्पिक सप्लायर
चीन द्वारा रेयर अर्थ एलिमेंट्स के प्रतिबंधित निर्यात को देखते हुए GMDC एक प्रमुख वैकल्पिक सप्लायर के रूप में उभर सकता है. GMDC के अलावा, लिस्टेड कंपनियों में एनएमडीसी, कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और एमओआईएल भारत की रेयर अर्थ संबंधी महत्वाकांक्षा में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं और केंद्र सरकार ने इस वर्ष रणनीतिक खनिजों के चार ब्लॉकों की नीलामी की है.हालांकि केवल एक ही ब्लॉक पूरी तरह से रेयर अर्थ पर केंद्रित है.
Latest Stories

BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला 185 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक स्प्लिट पर होगा फैसला; जानें क्या है ऑर्डर बुक का हाल

रिप्लेसमेंट डिमांड और स्थिर लागत के दम पर सरपट दौड़े Tyres Stocks, आगे भी जारी रह सकती है रैली

सोमवार को 50 रुपये के इस शेयर पर रहेगी नजर, कंपनी ने की है बड़ी डील; कई सेक्टर में फैला है कारोबार
