इन दो शेयरों का डबल धमाल, 1 लाख निवेश करने वाले को बनाया करोड़पति, 2 करोड़ रुपये का मिला है रिटर्न

Multibagger Stocks: दो कंपनियों का उदाहरण लीजिए जिनके शेयरों की कीमत 200 गुना तक बढ़ गई. कल्पना कीजिए कि ठीक पांच साल पहले आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक आपके पास 2 करोड़ रुपये तक होते.

करोड़पति बनाने वाले शेयर. Image Credit: Getty image

Multibagger Stocks: दलाल स्ट्रीट के कुछ शेयरों ने पिछले पांच सालों में इतना जबरदस्त रिटर्न दिया है कि उन्होंने मामूली निवेश को भी बड़ी दौलत में बदल दिया है. दो कंपनियों का उदाहरण लीजिए जिनके शेयरों की कीमत 200 गुना तक बढ़ गई. कल्पना कीजिए कि ठीक पांच साल पहले आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक आपके पास 2 करोड़ रुपये तक होते. इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे शेयर मिलना मुश्किल है और अगर मिल भी जाएं, तो आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. अक्सर ऐसी तेजी के पीछे उद्योग जगत की अनुकूल परिस्थितियां, सरकार का ध्यान, प्रबंधन में बदलाव या बिजनेस की रिस्ट्रक्चरिंग होती हैं. लेकिन असल में उनकी तेजी के पीछे क्या है? और इतनी जोरदार उछाल के बाद, क्या अब भी जोश बाकी है?

इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड

शुरुआत पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड से करते हैं. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने 20,000 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 17 जुलाई 2020 के 4 रुपये से बढ़कर आज 825 रुपये हो गया है.

कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग (EMS) सेक्टर में एक प्रमुख प्लेयर बन गई है. एक ऐसा सेक्टर जो मज़बूत स्ट्रक्चर उद्योग के अनुकूल माहौल का फायदा उठा रहा है. उस समय यह मुख्य रूप से कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे क्षेत्रों के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग बनाती थी.

कंपनी का प्रदर्शन

2019-20 में इस सेक्टर ने इसके रेवेन्यू में सबसे अधिक योगदान दिया, जो इसके 640 करोड़ रुपये के कुल रेवेन्यू का 69 फीसदी (441 करोड़ रुपये) था. शेष (24%) प्रोडक्ट सेगमेंट (रूम एसी, वाशिंग मशीन और एयर कूलर) से आया. इसके अन्य सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स (टेलीविजन और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) और उपकरण निर्माण शामिल हैं.

हालांकि, चीन+1 मैन्युफैक्चरिंग थीम और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के जरिए सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने से न केवल पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, बल्कि पूरे EMS सेक्टर में एक परिवर्तनकारी बदलाव आया.

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स

100-बैगर क्लब में शामिल ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने 10,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये शेयर 15 जुलाई 2020 के 5 रुपये से बढ़कर आज 516 रुपये का हो गया है. इसका मतलब है कि आपका 1 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये हो गया होता.

यह कंपनी भारत में ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर निर्माण में लीडिंग है और इसकी वैश्विक उपस्थिति है. इसके अलग-अलग प्रोडक्ट्स रेंज में पावर ट्रांसफॉर्मर (500 MVA तक), फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, रेक्टिफायर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, साथ ही स्पेशल ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं.

प्रोडक्ट का इस्तेमाल

इसके उत्पादों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है, जिनमें बिजली वितरण, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, पावर ट्रांसमिशन, मेटल प्रोसेसिंग, सीमेंट और रेलवे शामिल हैं. कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी पर केंद्रित सेक्टर में भी कदम रखा है, जिसमें सोलर एप्लिकेशन और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं.

ऑर्डर बुक

31 मार्च 2025 तक इसकी ऑर्डर बुक 5,132 करोड़ रुपये की थी, जिससे रेवेन्यू प्राप्ति की जोरदार संभावना है. इसके अलावा 22,000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर संबंधी पूछताछ पर अभी बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.