नए साल के पहले शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जारी हुआ शेड्यूल, देखें टाइमिंग

BSE के मुताबिक, यह मॉक ट्रेडिंग सेशन इक्विटी के साथ-साथ इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में आयोजित किया जाएगा. इसका सीधा मतलब यह है कि शनिवार को भले ही निवेशक असली ट्रेड न करें, लेकिन एक्सचेंज और ब्रोकर्स अपने सिस्टम की पूरी तरह से टेस्टिंग कर सकेंगे.

BSE. Image Credit: PTI

Stock Market Open On Saturday: नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार से जुड़ी एक और काम की खबर है. आमतौर पर शनिवार को बंद रहने वाला शेयर बाजार इस बार शनिवार यानी 3 जनवरी 2026 को खुलेगा. हालांकि यह सामान्य खरीद–फरोख्त के लिए नहीं, बल्कि मॉक ट्रेडिंग सेशन के लिए होगा. इस बारे में Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange दोनों ने अपने-अपने नोटिस जारी कर ऑफिशियल जानकारी दी है.

BSE के नोटिस के मुताबिक, यह मॉक ट्रेडिंग सेशन इक्विटी के साथ-साथ इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में आयोजित किया जाएगा. इसका सीधा मतलब यह है कि शनिवार को भले ही निवेशक असली ट्रेड न करें, लेकिन एक्सचेंज और ब्रोकर्स अपने सिस्टम की पूरी तरह से टेस्टिंग कर सकेंगे.

इक्विटी सेगमेंट मॉक ट्रेडिंग टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशनसमय
लॉग-इन10:15 AM – 10:45 AM
मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो10:45 AM – 11:00 AM
प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री11:00 AM – 11:08 AM
प्री-ओपन मैचिंग11:08 AM – 11:15 AM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग (T+1)11:15 AM – 03:30 PM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग (T+0)11:15 AM – 01:30 PM
IPO व री-लिस्टेड शेयर ऑर्डर एंट्री11:00 AM – 11:45 AM
IPO व री-लिस्टेड शेयर मैचिंग11:45 AM – 12:00 PM
SPOS शेयरों में कंटीन्यूअस ट्रेडिंग12:00 PM – 03:30 PM
पीरियॉडिक कॉल ऑक्शन (चौथा चरण)11:30 AM – 03:30 PM
सेटलमेंट डिटेल्स ऑक्शन12:00 PM – 01:45 PM
आफ्टरनून ब्लॉक डील विंडो03:30 PM – 03:40 PM
क्लोजिंग03:40 PM

इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट मॉक ट्रेडिंग टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशनसमय (From – To)
लॉग-इन10:15 AM – 11:00 AM
प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री11:00 AM – 11:07/08 AM
ऑर्डर मैचिंग11:08 AM – 11:12 AM
बफर पीरियड11:12 AM – 11:15 AM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग11:15 AM – 03:30 PM

कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट मॉक ट्रेडिंग टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशनसमय (From – To)
लॉग-इन10:15 AM – 11:00 AM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग11:00 AM – 03:30 PM

करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट मॉक ट्रेडिंग टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशनसमय (From – To)
लॉग-इन10:15 AM – 11:00 AM
करेंसी डेरिवेटिव्स में कंटीन्यूअस ट्रेडिंग11:00 AM – 03:30 PM
क्रॉस करेंसी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग11:00 AM – 03:30 PM
ट्रेड मॉडिफिकेशन (करेंसी)03:40 PM

इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट मॉक ट्रेडिंग टाइमिंग

ट्रेडिंग सेशनसमय (From – To)
लॉग-इन10:15 AM – 11:00 AM
प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री11:00 AM – 11:08 AM
मैचिंग पीरियड11:08 AM – 11:15 AM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग11:15 AM – 03:30 PM
ब्लॉक डील विंडो12:00 PM – 12:15 PM
क्लोजिंग03:30 PM
पोस्ट-क्लोजिंग03:40 PM – 03:50 PM

क्यों कराया जा रहा है मॉक ट्रेडिंग सेशन?

BSE ने साफ किया है कि यह मॉक ट्रेडिंग सेशन Securities and Exchange Board of India के 24 नवंबर 2020 के सर्कुलर के तहत जरूरी नियामकीय प्रक्रिया का हिस्सा है. इस सेशन का मकसद ट्रेडिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, रिस्क मैनेजमेंट और टेक्निकल सेट-अप की जांच करना है.

ट्रेडिंग मेंबर्स इस दौरान दो विकल्प चुन सकते हैं. पहला, सीधे मॉक ट्रेडिंग सेशन में हिस्सा लेना. दूसरा, UAT यानी यूजर एक्सेप्टेंस टेस्टिंग एनवायरनमेंट का इस्तेमाल करना. जो मेंबर्स थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या इन-हाउस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं, वे भी इस मौके पर अपनी ट्रेडिंग एप्लिकेशन को अच्छे से परख सकते हैं. इस मॉक सेशन में कॉल ऑक्शन सेशन, ब्लॉक डील्स, रिस्क-रिडक्शन मोड, ट्रेडिंग हॉल्ट और असाधारण बाजार स्थितियों जैसे फीचर्स की टेस्टिंग की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ₹1100 और सिल्वर ₹4000 महंगा; जानें नया भाव