सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ₹1100 और सिल्वर ₹4000 महंगा; जानें नया भाव
ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,100 रुपये महंगा हुआ, जबकि चांदी 4,000 रुपये की छलांग लगाकर नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. जानें क्या है नया भाव.
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार, 2 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ता नजर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी दोनों ही ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. मालूम हो कि सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह सिलसिला आज भी देखने को मिला है.
सोने में आई तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 1,100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद इसकी कीमत 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बाजार जानकारों के मुताबिक, विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों का असर सीधे घरेलू बाजार पर देखने को मिला. वैश्विक स्तर पर निवेशक एक बार फिर सोने को सुरक्षित ठिकाने के तौर पर देख रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिला है.
चांदी में उछाल
चांदी ने भी निवेशकों को चौंकाया है. शुक्रवार को चांदी की कीमत में एक ही दिन में 4,000 रुपये की उछाल आई और यह बढ़कर 2,41,400 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी में मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिससे कीमतों को नई मजबूती मिली है.
स्पॉट गोल्ड में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड में जोरदार तेजी दर्ज की गई. वैश्विक बाजार में सोना 67 डॉलर से ज्यादा चढ़कर 4,392.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 4,390 डॉलर के आसपास ट्रेड करता नजर आया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तेजी के पीछे कोई एक ठोस वजह नहीं है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सोने को लेकर सकारात्मक आउटलुक इसकी प्रमुख वजह हो सकती है.
कहां तक जा सकता है सोना?
मिराए एसेट शेयरखान में कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह के मुताबिक, फिलहाल सोने में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सोना 4,250 डॉलर से 4,335 डॉलर प्रति औंस के दायरे में घूम सकता है. निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाले अहम अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी, जिनमें ISM मैन्युफैक्चरिंग, ISM नॉन-मैन्युफैक्चरिंग और नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट शामिल हैं. ये आंकड़े सोने की आगे की चाल तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
स्पॉट सिल्वर में भी तेजी बरकरार
चांदी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसमें जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. स्पॉट सिल्वर 3.06 डॉलर यानी करीब 4.3 फीसदी की छलांग लगाकर 74.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, चांदी ने साल 2026 की शुरुआत बेहद सकारात्मक नोट पर की है. खास बात यह है कि साल 2025 में चांदी ने बीते चार दशकों में सबसे मजबूत सालाना बढ़त दर्ज की थी, जिसका असर नए साल में भी बना हुआ है.
क्या है विशेषज्ञों की राय?
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल जियो पॉलिटिकल टेंशन, अमेरिका में ब्याज दरें कम होने की उम्मीद और डॉलर में मजबूती जैसे कारक सोने और चांदी दोनों को सपोर्ट दे रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के तेल निर्यात पर सख्ती बढ़ाने और नए साल की शुरुआत में रूस-यूक्रेन के बीच दोबारा बढ़े तनाव ने भी सुरक्षित निवेश की मांग को और मजबूत किया है. ऐसे माहौल में निवेशक जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बनाकर सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 90 के पार, मैन्युफैक्चरिंग डेटा ने बढ़ाई चिंता
Latest Stories
नए साल के पहले शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जारी हुआ शेड्यूल, देखें टाइमिंग
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 90 के पार, मैन्युफैक्चरिंग डेटा ने बढ़ाई चिंता
सरकार का प्रस्ताव… गिग वर्कर्स को सोशल सिक्योरिटी के लिए 90 दिन काम करना जरूरी, जानें- ड्राफ्ट नियम
