1.80 से 17 रुपये पहुंचा शेयर, नॉन-स्टॉप रैली कर रहा स्टॉक, अब किया बड़ा करार!

पिछले एक हफ्ते से शेयर लगातार रैली कर रहा है. बीते एक हफ्ते में स्टॉक 39 फीसदी चढ़ चुका है. फिलहाल यह 52 हफ्ते के हाई से 34.53 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. अब कंपनी ने नया करार किया है. इस करार के साथ Bartronics ने क्लाइमेट-टेक और एग्री-टेक सेक्टर में औपचारिक एंट्री कर ली है.

लगातार भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में मंगलवार को Bartronics India Limited सुर्खियों में रहा. कंपनी का शेयर 16.5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 15.07 रुपये से उछलकर 17.55 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. कारोबार के दौरान BSE पर वॉल्यूम में भी 5.5 गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. फिलहाल यह 52 हफ्ते के हाई से 34.53 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 5 साल में 659 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अक्तूबर 2020 में यही शेयर 1.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.

RenewCred के साथ करार

Bartronics ने Net Zero Initiative Pvt Ltd (RenewCred) के साथ एक MoU साइन किया है. RenewCred एक क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप है, जो ब्लॉकचेन बेस्ड कार्बन क्रेडिट रजिस्ट्री बना रहा है. इस करार के साथ Bartronics ने क्लाइमेट-टेक और एग्री-टेक सेक्टर में औपचारिक एंट्री कर ली है.

सोर्स-BSE

RenewCred का रोल

RenewCred के पास 90 से ज्यादा वैज्ञानिकों की टीम है और यह पहले से ही उत्तर प्रदेश सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के साथ काम कर रहा है. यह स्टार्टअप डिजिटल MRV सिस्टम, ड्रोन मॉनिटरिंग और ब्लॉकचेन-पावर्ड वेरिफिकेशन के जरिये कार्बन क्रेडिट प्रोग्राम में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगा.

स्टॉक की चाल

कंपनी का बैकग्राउंड

Bartronics India की शुरुआत बारकोडिंग सॉल्यूशंस से हुई थी. पिछले दो दशकों में कंपनी ने भारत में बायोमेट्रिक्स, RFID, POS, EAS और स्मार्ट कार्ड जैसी टेक्नोलॉजी पेश की है. अब नए मैनेजमेंट के तहत कंपनी एग्री-टेक और क्लाइमेट-टेक के अवसरों पर फोकस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बना वजह!

भविष्य की तस्वीर

ग्लोबल कार्बन मार्केट 2030 तक अरबों डॉलर का इंडस्ट्री बनने की ओर है. ऐसे में Bartronics की यह एंट्री उसे तेजी से बढ़ते सेक्टर में मजबूत जगह दिला सकती है. कंपनी का कहना है कि RenewCred के साथ यह डील सिर्फ शुरुआत है और आगे भी कई कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories