इस मल्‍टीबैगर शेयर ने निवेशकों की कराई छप्‍परफाड़ कमाई, एक दिन में 17% उछला, ये रही तेजी की वजह

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स कंपनी रेमसन्‍स इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में 15 मई को बंपर तेजी देखने को मिली, जिससे इसके शेयर उछलकर 140 रुपये के पार पहुंच गए. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों को बेहतर मुनाफा हुआ. तो क्‍या है इस स्‍टॉक में आई तेजी की वजह, कितना आया उछाल चेक करें डिटेल.

रेमसन्‍स इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में आया उछाल Image Credit: money9

Remsons Industries Share Price: ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता रेमसन्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में एक दिन में करीब 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जिससे रेमसन्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज BSE पर 139.80 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. वहीं NSE पर इसके शेयरों का हाई 141.21 रुपये दर्ज किया गया. शेयरों में आए इस बंपर उछाल से निवेशकों को काफी फायदा मिला. स्‍टॉक में आई इस तेजी का कारण कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगी.

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रेमसन्स इंडस्ट्रीज को स्टेलेंटिस एन.वी., नॉर्थ अमेरिका से 300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है. इस करार के तहत वह स्टेलेंटिस के स्मार्ट कार, जीप मॉडल और थ्री-व्हीलर सेगमेंट के लिए कंट्रोल केबल्स की सप्‍लाई करेगी. इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होगी और इसे सात वर्षों में पूरा किया जाएगा.

क्‍या करती है कंपनी?

रेमसन्स इंडस्ट्रीज पिछले पांच दशकों से ऑटोमोटिव ओईएम के लिए कंपोनेंट्स बना रही है. कंपनी दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, कमर्शियल और ऑफ-हाईवे वाहनों के लिए भारत और वैश्विक स्तर पर सेवाएं देती है. इसका मुख्‍यालय मुंबई में है. यह कंपनी गुरुग्राम, पुणे, पारडी और दमन में अत्याधुनिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर यूनिटों के साथ-साथ यूके के स्टोरपोर्ट और रेडिच में भी अपनी यूनिट चलाती है.

यह भी पढ़ें: 20 मई को खुलेगा 144 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय, जानें GMP और लॉट साइज

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन?

Remsons Industries के शेयरों ने एक महीने से अच्‍छा प्रदर्शन किया है. एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 135.19 रुपये थी, इस दौरान इसमें 8.96% की बढ़त देखी गई थी.हालांकि एक साल पहले इसमें 30 फीसदी तक गिरवट दर्ज की थी, लेकिन पांच साल में इसने 1,161.10% की तेजी दर्ज की थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर