प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, गिर गया शेयर; 5 साल में दिया 8700 फीसदी का रिटर्न
इस शेयर में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. इस स्टॉक ने बीते 5 साल में 8,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 64.32 रुपये का लो और 139.20 रुपये का हाई बनाया था. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
![प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, गिर गया शेयर; 5 साल में दिया 8700 फीसदी का रिटर्न प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, गिर गया शेयर; 5 साल में दिया 8700 फीसदी का रिटर्न](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/Mercury-EV-Tech-Limited.jpg?w=1280)
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसके शेयरों के भाव लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन से फिसल रहे हैं. आज के कारोबार में इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. इसका नाम Mercury EV-Tech Limited है. जिसमें प्रमोटर ग्रुप को लेकर ऐसी खबर आई कि इसके शेयर गिरने लगे. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
क्याें गिरे शेयर?
दरअसल, EV बनाने वाली कंपनी Mercury EV-Tech Limited के प्रमोटर ग्रुप Raghuvir International Pvt Ltd ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह जानकारी शुक्रवार, 6 जनवरी को BSE फाइलिंग के जरिए सामने आई. सोमवार को प्रमोटर ने 14.75 लाख शेयर और 53 लाख शेयर वारंट खरीदे. ये खरीद एक खास प्रक्रिया के जरिए की गई है. जिसमें इन शेयरों पर वोटिंग का राइट्स भी शामिल है. पहले, प्रमोटर के पास 22.92 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस नई खरीद के बाद हिस्सेदारी बढ़कर 24.74 फीसदी हो गई है. कंपनी ने बताया कि ये नए शेयर मौजूदा शेयरों के बराबर माने जाएंगे.
5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न
आज, मंगलवार को 11 बजकर 46 मिनट पर Mercury EV-Tech Limited के शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 88.73 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी देखने को मिली थी और यह 91 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. शेयर ने बीते एक महीने में 9 फीसदी और 1 साल में 17 फीसदी फिसलता नजर आया है. हालांकि लंबी अवधि, 5 साल में 8,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 64.32 रुपये का लो और 139.20 रुपये का हाई बनाया था.
इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, रेलवे कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू
शेयर का फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 1,735 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 608.87 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 3.58 फीसदी है. इसका फेस वैल्यू 1 रुपये और बुक वैल्यू 9.88 रुपये है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 9.24 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर 0.15 है.
कंपनी के बारे में जानकारी
Mercury EV-Tech Limited इलेक्ट्रिक वाहनों की एक प्रमुख निर्माता कंपनी है, जो EV की सभी जरूरतों के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रदान करती है. जिसके तहत कंपनी दोपहिया वाहन, बसें, लोडर, यात्री वाहन, बैटरियां, चेसिस और मोटर कंट्रोलर बनाती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories
![कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही आई 7 फीसदी की बंपर तेजी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही आई 7 फीसदी की बंपर तेजी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/NHPC-iREDA-2-300x169.jpg)
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही आई 7 फीसदी की बंपर तेजी
![F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने कल्याण ज्वैलर्स समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने कल्याण ज्वैलर्स समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/NSE-Ban-List-Today-300x169.jpg)
F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने कल्याण ज्वैलर्स समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार
![मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोमवार को फोकस में रहेंगे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोमवार को फोकस में रहेंगे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/kalyan-jewellers-3-300x169.jpg)
मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोमवार को फोकस में रहेंगे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर
![Coffee Stocks: कॉफी एक्सपोर्ट ने पार किया 1 अरब डॉलर का आंकड़ा, सेक्टर की ये कंपनियां दे सकती हैं मुनाफा Coffee Stocks: कॉफी एक्सपोर्ट ने पार किया 1 अरब डॉलर का आंकड़ा, सेक्टर की ये कंपनियां दे सकती हैं मुनाफा](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/freepik__the-style-is-candid-image-photography-with-natural__65777-300x150.png)