क्या आपने इस सरकारी रत्न को देखा? ऑर्डरबुक मार्केट कैप से 390% ज्यादा, मार्केट कैप सिर्फ 14,000 करोड़

देश की तेजी से बढ़ती निर्माण अर्थव्यवस्था में एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपने मजबूत आंकड़ों और ऑर्डर बुक से बाजार में सबका ध्यान खींचा है. यह कंपनी किन क्षेत्रों में सक्रिय है, और इसके हालिया नतीजे क्या कहते हैं. जवाब आपके लिए चौंकाने वाला हो सकता है.

मार्केट कैप का 4 गुना ऑर्डर! Image Credit: Money9 Live

जब देश की अर्थव्यवस्था इंफ्रास्ट्रक्चर के बलबूते नए आयाम छू रही हो, तो उसमें उन कंपनियों का नाम सबसे ऊपर आता है, जो जमीन पर काम करके हालातों को बेहतर करती हैं. ऐसी ही एक सरकारी कंपनी है NCC Ltd जिसने FY25 में एक ऐसा ऑर्डर बुक बनाया है जो उसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू से भी कहीं ज्यादा है. यह न सिर्फ निवेशकों को भरोसा देता है बल्कि यह भी संकेत देता है कि भारत में सिविल कंस्ट्रक्शन अब एक बड़ी ताकत बन चुकी है.

रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और मजबूत भविष्यवाणी

NCC लिमिटेड का FY25 में कुल ऑर्डर बुक 71,568 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कंपनी की वर्तमान मार्केट कैपिटेलाइजेशन (14,622 करोड़ रुपये) से कई गुना बड़ा है. इस दौरान कंपनी को 32,888 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी मिले हैं, जो कि उसकी सालाना गाइडेंस से अधिक हैं. बिल्डिंग्स, ट्रांसमिशन और सिंचाई के क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने से यह मुमकिन हुआ है.

राजस्व गिरा, मुनाफा बढ़ा

वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में NCC का राजस्व 5% घटकर 6,131 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 6,485 करोड़ रुपये था. लेकिन कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 265 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY24 की चौथी तिमाही में 239 करोड़ रुपये था.

ट्रेड ब्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 में NCC की कुल आय का 98.8 फीसदी हिस्सा कंस्ट्रक्शन से आया, जिसमें से अकेले NCC लिमिटेड का योगदान 86.5% रहा. वहीं, कोल माइनिंग से 12% और अन्य सब्सिडियरीज से 0.3% आय हुई. NCC अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर से रियल एस्टेट सेक्टर का योगदान सिर्फ 1.2% रहा, जिससे स्पष्ट है कि कंपनी का फोकस पूरी तरह कंस्ट्रक्शन पर है.

यह भी पढ़ें: NSE IPO को लेकर क्यों है पागलपन, छोटे निवेशक भी धड़ाधड़ लगा रहे दांव, जानें ऐसा क्या है खास

सार्वजनिक और निजी दोनों सेक्टर में पकड़

NCC के क्लाइंट्स में इंडियन ऑयल, NBCC, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जैसे सरकारी निकायों से लेकर अडानी जैसे निजी समूह शामिल हैं. कंपनी जल, ऊर्जा, परिवहन, रक्षा और शहरी विकास जैसे सेक्टरों में काम कर रही है. मौजूदा वक्त में कंपनी का शेयर प्राइस 234 रुपये है.

कंपनी को हाल ही में केन-बेतवा नदी लिंकिंग प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. इसके साथ ही बिहार और महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का काम भी प्रगति पर है. ये सभी बातें NCC के बढ़ते प्रभाव और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उसके मजबूत रोल को दिखाती हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.