Nifty Outlook Jan 14: निफ्टी के लिए 50 डे EMA का जोन बना बड़ा हर्डल, जानें क्या हैं नए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
13 जनवरी को निफ्टी 0.22% गिरकर 25,732 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 25,900–26,000 पर कड़ा रेजिस्टेंस है, जबकि 25,600 के आसपास मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. रेजिस्टेंस पार करने पर निफ्टी में तेज उछाल की संभावना जताई जा रही है. 14 जनवरी को निफ्टी 25,500 से 26,000 के दायरे में कंसोलिडेट कर सकता है.
मंगलवार, 13 जनवरी को निफ्टी 58 अंक या 0.22% की गिरावट के साथ 25,732.30 पर बंद हुआ. हालांकि दिन के निचले स्तरों से आई खरीदारी ने यह संकेत दिया है कि बाजार में अभी मजबूती पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच 14 जनवरी को निफ्टी की चाल को लेकर निवेशकों की नजर अहम टेक्निकल लेवल्स पर टिकी है. मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा हफ्ते में निफ्टी 25,500 से 26,000 के दायरे में कंसोलिडेट कर सकता है. इस रेंज से बाहर का ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन ही बाजार की अगली दिशा तय करेगा. 14 जनवरी को निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ये स्तर निर्णायक साबित हो सकते हैं.
शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक, डेली चार्ट पर लंबी निचली शैडो के साथ एक लंबी बेयर कैंडल बनी है. तकनीकी रूप से यह संकेत देता है कि 25,900–26,000 के स्तर पर मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस मौजूद है. हालांकि निचले सपोर्ट के पास से खरीदारी उभरती दिख रही है, जो एक सकारात्मक संकेत है और शॉर्ट टर्म में ब्रेकआउट की संभावना की ओर इशारा करता है.
उन्होंने आगे कहा, “निफ्टी का अंडरलाइंग शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है. इंट्राडे चार्ट (60 मिनट) पर हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न बनना दर्शाता है कि बाजार यहां से ऊपर की ओर मूव कर सकता है और अगले कुछ सत्रों में 25,900–26,000 के स्तर को पार कर सकता है. वहीं, नीचे की ओर 25,600 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा.”
50 डे EMA पर बड़ा हर्डल
SBI Securities के हेड टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे बढ़ते हुए निफ्टी के लिए 50 दिन का EMA जोन 25,890–25,920 एक बड़ा हर्डल बना हुआ है. अगर निफ्टी 25,920 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है, तो निकट अवधि में 26,100 और उससे ऊपर तक तेज तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं नीचे की ओर 100-दिन का EMA जोन 25,630–25,600 तत्काल सपोर्ट रहेगा, जिस पर ट्रेडर्स को खास नजर रखनी चाहिए”
25,950–26,050 का दायरा अहम रेजिस्टेंस
वहीं बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, वीकली एक्सपायरी सत्र में निफ्टी ने भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार किया और लंबी निचली शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाई. यह Q3FY26 अर्निंग सीजन की शुरुआत के बीच स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन के साथ कंसोलिडेशन को दर्शाता है.”
ब्रोकरेज का कहना है कि निफ्टी फिलहाल अपने 100-दिन के EMA के आसपास कंसोलिडेट कर रहा है, जबकि सोमवार का पैनिक लो 25,473 इंडेक्स के लिए तत्काल मजबूत सपोर्ट बना रहेगा. ऊपर की ओर 25,950–26,050 का दायरा अहम रेजिस्टेंस रहेगा, जो 20-दिन के EMA और पिछले हफ्ते की गिरावट के 61.8% रिट्रेसमेंट का इंटरफ्लो है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.