ये 3 कंपनियां बनीं प्रमोटर्स की चहेती, बढ़ाई हिस्‍सेदारी, ROE और ROCE है दमदार

प्रमोटर्स की बढ़ती हिस्सेदारी यह दिखाती है कि कंपनी के भविष्य और ग्रोथ पर मैनेजमेंट का भरोसा मजबूत है. साथ ही कंपनी का वित्‍तीय प्रदर्शन भी दमदार है. आगे बढ़ने की इन्‍हीं संभावनाओं को देखते हुए प्रमोटरों ने चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाया है, तो कौन से हैं वो स्‍टॉक्‍स आइए जानते हैं.

promotors increase stake Image Credit: money9 live AI image

Promotors increase stake: शेयर बाजार में जब किसी कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो यह निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत माना जाता है. हाल के महीनों में प्रमोटर्स ने चुनिंदा कंपनियों में अपनी पकड़ मजबूत की है. इनके वित्‍तीय ग्रोथ और आगे की संभावनाओं को देखते हुए इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में लॉन्‍ग टर्म में बेहतर रिटर्न की उम्‍मीद है. तो कौन-से हैं वो शेयर जिनमें प्रमोटरों ने दिखाया है भरोसा, आइए जानते हैं.

Enviro Infra Engineers

Enviro Infra Engineers भारत में वॉटर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देने वाली एक अहम कंपनी है. यह नगरपालिकाओं और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए एंड-टू-एंड सर्विसेज देती है. कंपनी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज सिस्टम, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट जैसे टर्नकी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

ग्रो के मुताबिक दिसंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 70.13% कर ली है. पहले ये 70.1% थी.

वित्तीय प्रदर्शन

आगे चलकर कंपनी को उम्मीद है कि इस साल रेवेन्यू 15% से ज्यादा और मुनाफा 20% से ज्यादा बढ़ेगा. करीब ₹20 अरब का ऑर्डर बुक कंपनी को लगभग 2 साल की कमाई का भरोसा देता है. Enviro Infra का IPO नवंबर 2025 में आया था. अभी इसके शेयर की वर्तमान कीमत 189 रुपये है.

Suraksha Diagnostic

2005 में शुरू हुई Suraksha Diagnostic पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी में इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सर्विसेज देती है. साथ ही यह मेडिकल कंसल्टेशन और जीनोमिक टेस्टिंग भी करती है. यह कंपनी हब एंड स्‍पोक मॉडल पर काम करती है और पूर्वी भारत की बड़ी डायग्नोस्टिक चेन में शामिल है.

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

दिसंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.98% कर ली, जो पहले 48.88% थी. प्रमोटर्स कंपनी के भविष्‍य को लेकर आश्‍वस्‍त हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी अब इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस कर रही है. हाल ही में उसने Fetomat नाम की प्रीनेटल और फीटल मेडिसिन क्लिनिक में 63% हिस्सेदारी खरीदी है. Suraksha Diagnostic ने दिसंबर 2024 में करीब ₹8.5 अरब का IPO लॉन्च किया था. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 268.40 रुपये है.

Indo Farm Equipments

ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली Indo Farm Equipments इसके निर्माण के अलावा मार्केटिंग भी करती है. ये 9 से 30 टन क्षमता की क्रेन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, इंजन और डीज़ल जेनसेट का निर्माण करती है. इसका प्लांट हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित है. कंपनी की ताकत इसका वाइड डीलर नेटवर्क है. जिसकी सालाना क्षमता. 12,000 ट्रैक्टर और 1,280 क्रेन है.

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड्स की आंखों के तारे बने ये 3 शेयर, बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ का दिख रहा दम

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

सितंबर 2025 तिमाही में प्रमोटर्स ने इसमें हिस्सेदारी बढ़ाकर 69.5% कर ली है, जो पहले 69.4% थी.

वित्तीय प्रदर्शन

फिलहाल कंपनी की करीब 95% कमाई ट्रैक्टर और मोबाइल क्रेन डिविजन से आती है. वर्तमान में इसके शेयर की कीमत 187.52 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.