Nifty Outlook Jan 27: बजट वीक से पहले निफ्टी ने तोड़ा 200 DMA और 89 DEMA का लेवल, 24600 तक फिसलने का खतरा
बजट वीक से पहले Nifty ने 200-DMA समेत अहम सपोर्ट तोड़ दिए हैं जिससे बाजार में कमजोरी और वोलैटिलिटी बढ़ गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है और 24,900 के नीचे फिसलने पर 24,600–24,500 तक और गिरावट का खतरा है.
बजट से पहले शेयर बाजार में कमजोरी और अस्थिरता बढ़ती नजर आ रही है. पिछले हफ्ते Nifty में लगातार बिकवाली देखने को मिली जिससे इंडेक्स ने कई अहम लॉन्ग-टर्म सपोर्ट तोड़ दिए हैं और निफ्टी 25,048.65 पर बंद हुआ. सोमवार को गैप-डाउन ओपनिंग के साथ हफ्ते की शुरुआत हुई और पूरे सप्ताह दबाव बना रहा. शुक्रवार को तेज बिकवाली के चलते Nifty 25,050 के नीचे फिसल गया और सप्ताह में करीब 2.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 27 जनवरी के निफ्टी आउटलुक को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट वीक में वोलैटिलिटी हाई बनी रह सकती है और निवेशकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
Nifty ने तोड़ा 200-DMA और 89-DEMA का लेवल
एंजल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक, निफ्टी ने न सिर्फ 89-DEMA तोड़ा है, बल्कि 200-DMA जैसे अहम लॉन्ग-टर्म सपोर्ट के नीचे भी फिसल गया है. उन्होंने कहा कि 26,300 के ऊपर टिक नहीं पाने के बाद इंडेक्स अब नवंबर के स्विंग लो के नीचे आ गया है जिससे चार्ट पर राउंडिंग टॉप पैटर्न कन्फर्म हो गया है जो बुल्स के लिए निगेटिव संकेत है. बीते 15 दिनों में निफ्टी 1,300 अंकों से ज्यादा टूट चुका है और ब्रॉडर मार्केट में इससे भी ज्यादा नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि RSI ओवरसोल्ड जोन में चला गया है जिससे कभी-कभी तेज बाउंस देखने को मिलता है लेकिन मौजूदा हालात में गिरते बाजार में जल्दबाजी से खरीदारी करना जोखिम भरा हो सकता है. बजट से पहले बाजार में दोनों तरफ तेज मूवमेंट संभव है इसलिए ट्रेडर्स को बेहद चुनिंदा स्टॉक्स में ही ट्रेड करने और एग्जिट स्ट्रैटेजी साफ रखने की सलाह दी गई है.
राजेश भोसले के मुताबिक, 24,900 का स्तर अब अहम सपोर्ट बन गया है. इसके नीचे फिसलने पर निफ्टी 24,600–24,500 के जोन तक जा सकता है. वहीं ऊपर की तरफ 25,350–25,450 पहला रेजिस्टेंस और इसके बाद 25,600 बड़ा हर्डल माना जा रहा है.
24,600 तक फिसलने का खतरा
Bajaj Broking Research के अनुसार, निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और लोअर हाई-लोअर लो स्ट्रक्चर के साथ लगातार तीसरे हफ्ते कमजोरी दिखाई है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडेक्स फिलहाल 52-वीक EMA और राइजिंग चैनल के निचले स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो 25,000–24,800 के बीच है. इस सपोर्ट के टूटने पर 24,600–24,500 तक गिरावट बढ़ सकती है.
हालांकि, स्टोकेस्टिक इंडिकेटर ओवरसोल्ड के करीब है, ऐसे में अगर इंडेक्स 25,000–24,800 के ऊपर टिकता है तो 24,800–25,500 के दायरे में कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. वहीं ऊपर की ओर 25,400–25,500 मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा.
25,200 तत्काल रेजिस्टेंस
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी में तेज गिरावट आई और इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. डेली चार्ट पर लंबी बेयरिश कैंडल बनी है जो 25,400 के पास लोअर टॉप रिवर्सल को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वीकली चार्ट पर भी बड़ी बेयरिश कैंडल बनी है और कुल मिलाकर ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है. उनके मुताबिक, आने वाले दिनों में Nifty 24,900 के नीचे फिसल सकता है और 24,600 अगला अहम डाउनसाइड टारगेट रहेगा. ऊपर की ओर 25,200 तत्काल रेजिस्टेंस माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.