अपने सेक्टर के बादशाह हैं ये 3 स्टॉक्स, मार्केट पर पकड़ और परफॉर्मेंस में दम; निवेशक रखें रडार पर

शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जो अपने सेक्टर में मजबूत पकड़ और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर अलग पहचान बनाती हैं. इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल, मार्केट शेयर और फाइनेंशियल मजबूती इन्हें निवेशकों की रडार पर बनाए रखती है. लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिए से ये स्टॉक्स खास माने जा सकते हैं.

अपने सेक्टर की बादशाह कंपनी Image Credit: AI/canva

Sector leader stocks: आमतौर पर मोनोपोली शब्द सुनते ही नकारात्मक छवि सामने आती है. जब किसी एक कंपनी का किसी सेक्टर पर जरूरत से ज्यादा दबदबा हो जाता है, तो कीमतें बढ़ने, इनोवेशन धीमा होने और ग्राहकों के पास सीमित विकल्प बचने जैसी चिंताएं खड़ी हो जाती हैं. यही वजह है कि ऐसी कंपनियां अक्सर रेगुलेटरी स्क्रूटनी और एथिकल डिबेट्स के घेरे में रहती हैं. लेकिन हर मोनोपोली हमेशा गलत तरीके से नहीं बनती. कुछ कंपनियां वर्षों की इनोवेशन, मजबूत एक्जीक्यूशन, स्केल और ऐसी टेक्नोलॉजी के दम पर आगे निकल जाती हैं, जिसे रिप्लिकेट करना आसान नहीं होता. समय के साथ ये कंपनियां अपने सेक्टर के लिए इतनी जरूरी बन जाती हैं कि उनके बिना इंडस्ट्री की कल्पना करना मुश्किल हो जाता है. इंडिया में भी ऐसी कई कंपनियां हैं, जिन्हें “मोनोपोली-लाइक स्टॉक्स” कहा जा सकता है.

Ajax Engineering

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Ajax इंजीनियरिंग का. फरवरी 2025 में लिस्टेड हुई यह कंपनी सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर सेगमेंट में करीब 75 फीसद मार्केट शेयर रखती है. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंक्रीट प्रोडक्शन से लेकर प्लेसमेंट तक अजाक्स इंजीनियरिंग एक कम्प्लीट सोल्यूशन प्रोवाइडर बन चुकी है.

इंडिया के अलावा नेपाल, भूटान, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और रूस जैसे मार्केट्स में भी कंपनी की मौजूदगी है. मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ और हाई आरओसीई इसे अपने सेक्टर की लीडर बनाते हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.91 फीसद गिरकर 486.75 रुपये पर पहुंच गया.

CE Info Systems

दूसरा नाम है CE Info सिस्टम्स, जो मैप्स ऐज ए सर्विस, सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस और प्लेटफॉर्म ऐज ए सर्विस जैसे मॉडल पर काम करती है. एम्बेडेड नेविगेशन में मेजर ओईएम्स के बीच कंपनी की मार्केट शेयर 80 से 85 फीसद के करीब है. फुली इंडिजिनस आईपी और एडीएएस कंप्लायंस के चलते यह कंपनी मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की बैकबोन बनती जा रही है. शुक्रवार को इसका शेयर 3.01 फीसद गिरकर 1305 रुपये पर पहुंच गया.

Computer Age Management Services

तीसरी कंपनी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज यानी कैम्स है. म्यूचुअल फंड आरटीए स्पेस में करीब 68 फीसद मार्केट शेयर के साथ कैम्स इंडिया की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट है. 45 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा एएयूएम को सर्विस देने वाली यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज इकोसिस्टम में बेहद अहम भूमिका निभा रही है. शुक्रवार को इसका शेयर 4.01 फीसद गिरकर 679 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास है यह बैंकिंग शेयर तो अभी न बेचें! ब्रोकरेज ने कहा ₹950 तक जा सकता है भाव, जानें कारण

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.