सिंगापुर Govt के भारतीय पोर्टफोलियो में जोरदार तेजी, 10 महीनों में 11 शेयरों ने दिया 90% तक रिटर्न, Q3 में जुड़ा नया स्टॉक
सिंगापुर सरकार के भारतीय पोर्टफोलियो में FY26 के दौरान कुल वैल्यू में गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. 11 स्टॉक्स ने 25% से 90% तक की तेजी दिखाई है. Ashok Leyland, श्रीराम फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयर टॉप परफॉर्मर रहे हैं.
भारत के शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बड़ी मौजूदगी रखने वाली सिंगापुर सरकार (Government of Singapore – GoS) का पोर्टफोलियो एक बार फिर चर्चा में है. Trendlyne पर मौजूद दिसंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, GoS ने बीएसई में लिस्टेड करीब 50 कंपनियों में निवेश किया हुआ है जिनका कुल मार्केट वैल्यू लगभग ₹1.84 लाख करोड़ है. हालांकि, मार्च 2025 की तुलना में FY26 में पोर्टफोलियो वैल्यू में करीब 20% की गिरावट दर्ज की गई है. FY26 के दौरान GoS के पोर्टफोलियो में शामिल 11 शेयरों ने 25% से लेकर 90% तक की शानदार तेजी दिखाई है. आइये जानते हैं कि कौन से शेयर हैं.
ये हैं टॉप गेनर्स
GoS के पोर्टफोलियो में शामिल Ashok Leyland सबसे बड़ा गेनर रहा है जिसने FY26 में करीब 89% की छलांग लगाई है. इसके बाद Shriram Finance ने लगभग 53%, Craftsman Automation ने 48%, और Hindalco Industries ने करीब 39% की तेजी दर्ज की है.
इन शेयरों ने भी दिया बढ़िया रिटर्न
इसके अलावा IndusInd Bank, Bharat Electronics, Mahindra & Mahindra, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Data Patterns (India) और BPCL जैसे शेयरों ने भी 25% से 37% तक का मजबूत रिटर्न दिया है.
Q3 में Bharat Electronics की नई एंट्री
Trendlyne के डेटा के अनुसार, दिसंबर 2025 तिमाही में GoS पोर्टफोलियो में Bharat Electronics (BEL) को नए स्टॉक के तौर पर जोड़ा गया है. यह डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी है और हाल के महीनों में इसके शेयर में भी मजबूत तेजी देखने को मिली है. BEL ने FY26 में करीब 36% की बढ़त दर्ज की है, जिससे यह पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन गया है.
कुछ शेयरों में बड़ी गिरावट
जहां कई शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है वहीं GoS पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स ने निराश भी किया हैं. इनमें Syngene International, Godrej Properties और Sapphire Foods India जैसे शेयर शामिल हैं. इस शेयरों में FY26 के दौरान 25% से 37% तक की गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: SMRs पर सरकार खर्च करेगी ₹20000 करोड़, 100 GW न्यूक्लियर पावर क्षमता पर फोकस, इन 5 स्टॉक को मिल सकता है बूस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस कंपनी ने 92% घटाया कर्ज, मजबूत है कैश फ्लो; दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी लगाया है दांव
अपने सेक्टर के बादशाह हैं ये 3 स्टॉक्स, मार्केट पर पकड़ और परफॉर्मेंस में दम; निवेशक रखें रडार पर
अगर आपके पास है यह बैंकिंग शेयर तो अभी न बेचें! ब्रोकरेज ने कहा ₹950 तक जा सकता है भाव, जानें कारण
