NTPC Green Energy: पहले बिहार के साथ MoU, फिर यूपी से डील, अब बनाया जॉइंट वेंचर

NTPC Green Energy ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के साथ "एनटीपीसी यूपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड" नामक एक जॉइंट वेंचर शुरू किया है. इससे पहले भी कंपनी ने बिहार के साथ MoU साइन किया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 11 नवंबर को 1500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NTPC Green Energy के लिए फिर से एक बार पॉजिटिव न्यूज सामने निकल के आ रही है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (UPRVUNL) के साथ “एनटीपीसी यूपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड” नामक एक जॉइंट वेंचर शुरू किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस यूनिट को 1 जनवरी, 2025 को इनकॉरपोरेट किया गया है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के पास जॉइंट वेंचर में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, वहीं बाकी की हिस्सेदारी UPRVUNL द्वारा नियंत्रित की जाएगी.

सोर्स- NSE

यूपी सरकार के साथ समझौता

इससे पहले NTPC Green Energy Ltd उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफल बोली लगाने वाली के रूप में उभरी थी. 3 जनवरी 2025 को आयोजित इस टेंडर का मकसद टैरिफ बेस कंपटीशन बोली के तहत भारत में 2000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए सौर ऊर्जा डेवलपर्स का चयन करना है. NGEL ने 2.56 रुपये/किलोवाट घंटे के टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल की. हालांकि, UPPCL से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये दमदार GMP वाला IPO, करने होंगे कम से कम 14,980 रुपये खर्च

बिहार साथ के MoU साइन

20 दिसंबर, 2024 को पटना में NTPC Green Energy ने आयोजित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान बिहार सरकार के इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ एक समझौता (MoU) पर साइन किए. समझौते में बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण निवेश की रूपरेखा बताई गई है, जिसमें ग्राउंड-माउंटेड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन, बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली, और ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी जैसी पहल मौजूद है.

NTPC Green Energy के शेयरों का प्रदर्शन

बीते कुछ दिनों से NTPC Green Energy के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयरों का भाव बीते कारोबारी दिन, 3 जनवरी को 128.17 रुपये था. बीते एक हफ्ते में यह काउंटर 2.28 फीसदी टूट चुका है. वहीं एक महीने में 11.72 फीसदी टूटा है. लिस्ट होने के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त स्पीड देखी गई थी. जिसके बाद 155.35 रुपये का हाई बनाने के बाद से लगातार गिरावट देखी जा रही है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.

Latest Stories

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल