सरकारी खजाने में आए 3,248 करोड़ रुपए, NTPC ने दिया फाइनल डिविडेंड; सोमवार को शेयर में दिखेगी हलचल?

NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ मिलकर इसकी जानकारी विद्युत मंत्री मनोहर लाल को दी.

एनटीपीसी. Image Credit: Tv9

NTPC Dividend: सरकारी बिजली कंपनी NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 3,248 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ मिलकर इसकी जानकारी विद्युत मंत्री मनोहर लाल को दी. इस दौरान विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल भी मौजूद थे. बता दें यह रकम उन दो अंतरिम डिविडेंड्स से अलग है, जो कंपनी ने पहले ही सरकार को दिए थे. नवंबर 2024 में NTPC ने 2,424 करोड़ रुपये और फरवरी 2025 में फिर से 2,424 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था. इस तरह कंपनी ने पूरे साल में कुल मिलाकर 8,096 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया है.

NTPC पिछले 32 सालों से लगातार डिविडेंड दे रही है. करीब 84,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ, यह देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है.

NTPC के शेयर का हाल

शुक्रवार यानी 26 सितंबर को एनटीपीसी के शेयर में 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह 337.90 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 1.89 फीसदी की बढ़त देखी गई है और यह 337.90 रुपये पर पहुंचा है. वहीं, एक साल की अवधि में एनटीपीसी के शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पांच सालों में कंपनी के शेयर ने 294.74 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और यह 337.90 रुपये पर बना हुआ है. एनटीपीसी का 52 वीक लो 292.80 रुपये और 52 वीक हाई 448 रुपये है. 26 सितंबर को कंपनी का मार्केट कैप 3,27,650 करोड़ रुपये रहा.

NTPC के वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे

एनटीपीसी का वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट बढ़कर 23,953.15 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 21,332.45 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 1,90,862.45 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 1,81,165.86 करोड़ रुपये थी. सब्सिडियरी कंपनियों से मुनाफा बढ़कर 4,139 करोड़ रुपये हुआ, जो FY24 में 3,897 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, जॉइंट वेंचर्स से प्रॉफिट शेयर FY25 में 2,214 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 1,636 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें- Tata Motors ने कंपनी के डीमर्जर पर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें रिकॉर्ड डेट, शेयर स्वैप रेशियो व अन्य डिटेल्स