Tata Motors ने कंपनी के डीमर्जर पर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें रिकॉर्ड डेट, शेयर स्वैप रेशियो व अन्य डिटेल्स
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल व्यवसायों का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो जाएगा. इसके साथ ही, मुंबई स्थित इस वाहन निर्माता का व्यवसाय पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल इकाइयों में अलग-अलग विभाजित हो जाएगा. अगर आपके पास टाटा मोटर्स के शेयर हैं तो आपको ये कुछ चीजें जानना आवश्यक है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने मौजूदा कारोबार के डीमर्जर के लिए पूरी तरह तैयार है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल यूनिट्स के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का बिजनेस दो हिस्सों में बंट जाएगा. पैसेंजर व्हीकल और दूसरा कमर्शियल व्हीकल. ये रीस्ट्रक्टरिंग 1 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगी. रीस्ट्रक्टरिंग के प्रभावी होने के बाद टाटा मोटर्स लिमिटेड का नाम भी बदल जाएगा. कंपनी ने NSE और BSE की रेगुलेटर फाइलिंग में NCLT के आदेश की कॉपी शेयर की है. आइये जानते हैं कि टाटा मोटर्स ने फाइलिंग में क्या-क्या बताया है.
कंपनी ने क्या जानकारी दी
टाटा मोटर्स ने BSE और NSE को 26 सितंबर को दी फाइलिंग में बताया है कि डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का बिजनेस पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल दो भागों में बंट जाएगा. डीमर्जर की इफेक्टिव डेट 1 अक्टूबर, 2025 है. कंपनी ने बताया है कि गिरीश वाघ, TML Commercial Vehicles Limited के एमडी और सीईओ होंगे. वहीं, शैलेष चंद्रा, टाटा मोटर्स के नए एमडी व सीईओ होंगे. चंद्रा Tata Passenger Electric Mobility Limited के भी मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे. स्वीकृत योजना के तहत, टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को टीएमएलसीवी में विभाजित किया जाएगा जिसे स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से लिस्ट किया जाएगा. साथ ही, पैसेंजर व्हीकल संचालित करने वाली टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का टाटा मोटर्स लिमिटेड में मर्जर किया जाएगा.
टाटा मोटर्स डीमर्जर रिकॉर्ड डेट
टाटा मोटर्स ने अभी तक डीमर्जर रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. टाटा मोटर्स ने कहा कि डीमर्जर रिकॉर्ड डेट की घोषणा अलग से की जाएगी. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, “कंपनी योजना की इफेक्टिव और रिकॉर्ड डेट अलग-अलग नोटीफाई करेगी….”
शेयरों का विभाजन
टाटा मोटर्स का डीमर्जर रेशियो 1:1 है. इसका अर्थ है कि मौजूदा कंपनी में प्रत्येक शेयर के बदले बनने वाली कंपनी का एक शेयर जारी किया जाएगा. टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर को रिकॉर्ड डेट पर टाटा मोटर्स के हर पेड-अप इक्विटी शेयर के बदले TMLCV का पेड-अप इक्विटी शेयर (₹2 फेस वैल्यू) मिलेगा जिसकी घोषणा अलग से की जाएगी.
वहीं, डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट और शेयरों के आवंटन के बाद टाटा मोटर्स अलग से लिस्टिंग डेट की घोषणा करेगी.
शेयरों का हाल
टाटा मोटर्स के शेयरों में शुक्रवार (26 सितंबर) को तेजी रही और इसके शेयर 1.32 फीसदी उछलकर 673 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का 52 वीक हाई 1000 रुपये और 52 वीक लो 535.75 रुपये है. वहीं, इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयर 10.05% तक टूट चुके हैं.