लखपति निवेशक बने करोड़पति! 5 साल में इस शेयर ने दिया 21000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न; जानें डिटेल
बिहार से शुरू हुई स्मॉल कैप वाली इस कंपनी ने पिछले पांच सालों में ऐसा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जिसने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया. दिसंबर 2020 में जहां शेयर का भाव केवल 2.66 रुपये था, वहीं आज यह बढ़कर 571.70 रुपये तक पहुंच गया है. जानें डिटेल में.
Aditya Vison Multibagger Return: बिहार से शुरू हुई एक स्मॉल कैप कंपनी आज निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यापार और रिटेल सर्विस में काम करने वाली Aditya Vision Limited ने पिछले पांच सालों में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, जिसने बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आज हम इसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं. इस स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है. आइए स्टॉक प्रदर्शन से लेकर वित्तीय स्थिति तक की सभी अपडेट्स बताते हैं.
ताजा अपडेट और सुधार
Q1 FY26 में कंपनी ने कई रणनीतिक कदम उठाए, जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत हुई. कंपनी ने इन्वेंट्री में 150 करोड़ रुपये की कटौती की. शॉर्ट-टर्म उधारी 278 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये रह गई. यह सफलता बेहतर प्रोमोशन, शुरुआती OEM साझेदारी और अनुशासित प्रोक्योरमेंट की वजह से मिली.
विस्तार की योजनाएं
Aditya Vision लगातार अपने बिजनेस को विस्तार दे रही है. Q1 FY26 में 4 नई दुकानें खोली, और जुलाई में 3 और स्टोर जोड़े. कुल स्टोर्स की संख्या अब 182 हो गई है. FY26 के अंत तक 200 से अधिक स्टोर खोलने का लक्ष्य है. बिहार में 113 स्टोर्स (रेवेन्यू में 76 फीसदी), उत्तर प्रदेश में 36 स्टोर्स (रेवेन्यू में 13 फीसदी), झारखंड में 30 स्टोर्स (रेवेन्यू में 11 फीसदी). कंपनी अब सेंट्रल और वेस्टर्न यूपी में और विस्तार की योजना बना रही है और FY26 की चौथी तिमाही में छत्तीसगढ़ में भी प्रवेश कर सकती है.
स्टॉक का शानदार प्रदर्शन
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 7,356 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. शुक्रवार, 26 सितंबर को कंपनी के शेयर 571.70 रुपये पर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुआ जो पिछले दिन के मुकाबले 2.20 फीसदी की तेजी है. पिछले एक साल में शेयर ने 14.11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. फिलहाल स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 586.50 से करीब 2.70 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं, इसका लो स्तर 328.25 रुपये है.
सबसे बड़ी बात यह है कि दिसंबर 2020 में जहां कंपनी का शेयर मात्र 2.66 रुपये पर मिल रहा था, वहीं आज यह बढ़कर 571 रुपये तक पहुंच गया है. यानी पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 21,392 फीसदी का रिटर्न दिया है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उसकी कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये होती.
कंपनी के बारे में
Aditya Vision Limited की शुरुआत 1999 में हुई थी और इसका मुख्यालय पटना, बिहार में स्थित है. कंपनी भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की प्रमुख रिटेलर है. यह मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, साउंड सिस्टम, कैमरा, होम और किचन अप्लायंसेज जैसे कई प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर रखती है. झारखंड में यह सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कंपनी अपनी मजबूत मौजूदगी बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- VIP Industries में प्रमोटरों ने ₹343 करोड़ में बेचे 6.22% शेयर, इन दो कंपनियों ने खरीदी हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.