VIP Industries में प्रमोटरों ने ₹343 करोड़ में बेचे 6.22% शेयर, इन दो कंपनियों ने खरीदी हिस्सेदारी
मुंबई की लगेज और ट्रैवल एक्सेसरीज कंपनी VIP Industries में 26 सितंबर को बड़े पैमाने पर डील हुई. प्रमोटर ग्रुप ने ओपन मार्केट के जरिए 6.22 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 343 करोड़ रुपये जुटाए. वहीं, Multiples Equity और Samvibhag Securities समेत नए निवेशकों ने कुल 5.8 फीसदी शेयर खरीदे.

VIP Industries Stake Sale: मुंबई की लगेज और ट्रैवल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी VIP Industries में शुक्रवार, 26 सितंबर को बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी की बिक्री हुई. कंपनी के दो प्रमोटर ग्रुप से जुड़े संस्थानों ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 6.22 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 343 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी ने इस बात की जानकारी बीएसई फाइलिंग में दी. इसके तहत कुल 88.40 लाख शेयरों की बिक्री की गई. आइए विस्तार में इसके बारे में जानकारी देते हैं.
प्रमोटर इकाइयों ने की हिस्सेदारी बिक्री
बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक, किडी प्लास्ट लिमिटेड और पिरामल विभूति इन्वेस्टमेंट्स ने कुल 88.40 लाख शेयर बेचे. यह बिक्री 388 से 388.25 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई, जिससे डील की कुल कीमत तकरीबन 343.19 करोड़ रुपये रहा. इस सौदे के बाद कंपनी में प्रमोटरों और उनसे जुड़े ग्रुप की संयुक्त हिस्सेदारी घटकर 45.51 फीसदी रह गई है, जबकि पहले यह 51.73 फीसदी थी.

नए निवेशकों की एंट्री
इस बीच, वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी मल्टीपल्स इक्विटी ने अपनी सहयोगी फंड यूनिट्स- मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड IV और मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी गिफ्ट फंड IV के जरिए वीआईपी इंडस्ट्रीज में 60.11 लाख शेयर (4.23 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदी. इसके अलावा, समविभाग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने 22.12 लाख शेयर (1.55 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदी. इस तरह दोनों ने मिलकर कुल 82.23 लाख शेयर (5.8 फीसदी हिस्सेदारी) हासिल किए. यह खरीद लगभग 319.07 करोड़ रुपये की रही और प्रति शेयर औसत भाव 388 रुपये था. इससे इतर, शेयर एक्सचेंज पर दूसरे खरीदारों का विवरण सामने नहीं आया है.
शेयर की कीमतों में गिरावट
बड़ी डील की खबर आने के बाद वीआईपी इंडस्ट्रीज का शेयर 4.01 फीसदी गिरकर 409 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी के स्टॉक में ये गिरावट पिछले कुछ समय से लगातार बना हुआ है. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक 7.15 फीसदी तक गिरा वहीं, सालभर के दौरान इसमें 25.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, 5 साल के दौरान स्टॉक 36.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52वीक हाई 571 रुपये और लो लेवल 248.55 रुपये दर्ज किया गया है. कंपनी का मार्केट कैप 5810 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
मंजूरी और रणनीतिक डील
पिछले महीने, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मल्टीपल्स इक्विटी के नेतृत्व वाले निवेशकों के समूह को वीआईपी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी. दरअसल, इस साल जुलाई में प्रमोटर दिलीप पिरामल और उनका परिवार कंपनी में अपनी 32 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर चुके हैं. यह डील मल्टीपल्स इक्विटी के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम के साथ तय हुई थी.
इस कंसोर्टियम में मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड IV, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी गिफ्ट फंड IV, समविभाग सिक्योरिटीज, कैरटलेन के संस्थापक मितुन पद्म सचेती और उनके भाई सिद्धार्थ सचेती भी शामिल हैं. बता दें कि मल्टीपल्स इक्विटी मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं, दवा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र, कस्टमर प्रोडक्ट और टेक्नीकल सेक्टर पर फोकस करती है. वहीं, समविभाग सिक्योरिटीज जाने-माने निवेशक आकाश भंसाली की पोर्टफोलियो कंपनी है.
ये भी पढ़ें- इजरायल से 3.8 मिलियन का बंपर ऑर्डर मिलते रॉकेट हुआ इस डिफेंस कंपनी का शेयर, DRDO भी क्लाइंट; चेक करें फंडामेंटल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर कंपनी पर लगी 527 करोड़ की भारी GST पेनाल्टी, क्या आपने भी लगा रखा है शेयरों पर दांव?

लखपति निवेशक बने करोड़पति! 5 साल में इस शेयर ने दिया 21000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न; जानें डिटेल

भारतीय स्टॉक बाजार को लेकर नेगेटिव रहा FPIs का रुख, 5 दिन में की ₹15,096 करोड़ की निकासी
