मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी 4 कंपनियां कराएंगी ताबड़तोड़ कमाई, बोनस-स्प्लिट से मुनाफेदार रहेगा त्योहार; जानें रिकॉर्ड डेट

अक्टूबर 2025 में कई कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की है, Geekay Wires, Paushak, AGI Infra और Sumeet Industries ने अपने शेयरों को अधिक लिक्विड और छोटे निवेशकों के लिए किफायती बनाने के लिए यह कदम उठाया है. इस तरह के कॉर्पोरेट इवेंट्स बाजार में ट्रेडिंग बढ़ाते हैं और निवेशकों का ध्यान खींचते हैं.

अक्टूबर 2025 में कई कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की है. Image Credit: CANVA

October Stock Split-Bonus Shares: अक्टूबर 2025 में कई कंपनियों ने अपने शेयरों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की है. स्टॉक स्प्लिट में शेयर की संख्या बढ़ती है और फेस वैल्यू कम हो जाती है, जबकि बोनस शेयर में निवेशकों को फ्री में अतिरिक्त शेयर मिलते हैं. ये कॉर्पोरेट कदम सीधे निवेश की टोल वैल्यू नहीं बढ़ाते, लेकिन शेयर अधिक लिक्विड और छोटे निवेशकों के लिए किफायती बन जाते हैं. इस तरह के इवेंट्स बाजार में ट्रेडिंग एक्टिविटी और निवेशकों का ध्यान खींचते हैं. आइये 4 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 3 पेनी स्टॉक्स के दीवाने हैं FII, एक में तो 56% की हिस्सेदारी; 3 साल में 276% तक रिटर्न

Geekay Wires

Geekay Wires स्पेशल क्वालिटी वाली गैल्वनाइज्ड स्टील वायर और नेल्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी ने 2:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें प्रत्येक 2 रुपये का शेयर दो 1 रुपये के शेयर में बदल जाएगा. इससे ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 106 मिलियन रुपये हो जाएगा. Q1 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 917.4 मिलियन और प्रॉफिट 71.9 मिलियन रही.

डिटेलजानकारी
स्टॉक स्प्लिट2:1 (प्रत्येक 2 रुपये का शेयर दो 1 रुपये के शेयर में बदल जाएगा)
ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल106 मिलियन रुपये
Q1 FY26 नेट सेल्स917.4 मिलियन रुपये
Q1 FY26 प्रॉफिट71.9 मिलियन रुपये
शेयर बंद भाव (26 सितंबर)70 रुपये
मार्केट कैपिटलाइजेशन366 करोड़ रुपये
52 हफ्तों का उच्च / निम्न119 / 63.2 रुपये
ROCE25.4 प्रतिफीसदीशत
ROE28.5 फीसदी
पिछले 3 साल का रिटर्न417 फीसदी

कंपनी का शेयर 26 सितंबर को मामूली बढ़त के साथ 70 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 366 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में इसका हाई 119 रुपये और लो 63.2 रुपये रहा. कंपनी का ROCE 25.4 फीसदी और ROE 28.5 फीसदी है. इसके अपने निवेशकों को पिछले 3 में 417 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Paushak

Paushak भारत की प्रमुख फॉसजीन डेरिवेटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट और 3 बोनस शेयर प्रति 1 शेयर की घोषणा की है. रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है. Q1 FY26 में कंपनी की रेवन्यू 558.8 मिलियन और नेट प्रॉफिट 120.3 मिलियन रही.

डिटेलजानकारी
स्टॉक स्प्लिट1:2 (प्रत्येक 10 रुपये का शेयर दो 5 रुपये के शेयर में बदलेगा)
बोनस शेयर3 बोनस शेयर प्रति 1 शेयर
रिकॉर्ड डेट3 अक्टूबर 2025
Q1 FY26 रेवन्यू558.8 मिलियन रुपये
Q1 FY26 नेट प्रॉफिट120.3 मिलियन रुपये
शेयर बंद भाव (26 सितंबर)6,547 रुपये
मार्केट कैपिटलाइजेशन2,018 करोड़ रुपये
स्टॉक P/E39.5
बुक वैल्यू1,510 रुपये
पिछले 3 महीने का रिटर्न45 फीसदी

Paushak Ltd का शेयर 26 सितंबर को 6,547 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जिसमें 3.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 2,018 करोड़ रुपये है. Paushak का स्टॉक P/E रेशियो 39.5 है, जबकि कंपनी का बुक वैल्यू 1,510 रुपये है. इसने निवेशकों को पिछले 3 महीनों में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.

AGI Infra

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में AGI Infra ने 5:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें 1 शेयर को 5 शेयरों में बांट दिया जाएगा. कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 830 मिलियन रुपये का रेवन्यू और 160 मिलियन रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया. AGI Infra Ltd का शेयर 26 सितंबर को 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,253 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

डिटेलजानकारी
स्टॉक स्प्लिट5:1 (1 शेयर को 5 शेयरों में बांटा जाएगा)
Q1 FY26 रेवन्यू830 मिलियन रुपये
Q1 FY26 प्रॉफिट160 मिलियन रुपये
शेयर बंद भाव (26 सितंबर)1,253 रुपये
मार्केट कैपिटलाइजेशन3,062 करोड़ रुपये
52 हफ्तों का उच्च / निम्न1,300 / 442 रुपये
स्टॉक P/E42.4
पिछले 1 साल का रिटर्न150 फीसदी

कंपनी का मार्केट कैप 3,062 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में इसका उच्च स्तर 1,300 रुपये और निचला स्तर 442 रुपये रहा. AGI Infra का स्टॉक P/E रेशियो 42.4 है. पिछले 1 साल में इसने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Sumeet Industries

Sumeet Industries पॉलीएस्टर चिप्स और यार्न का मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट करती है. कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, 10 रुपये के प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के 2 शेयर में बदला जाएगा. कंपनी ने FDY प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाई और सोलर प्रोजेक्ट को 34 MW तक स्केल किया है.

डिटेलजानकारी
स्टॉक स्प्लिट1:5 (10 रुपये का शेयर 5 रुपये के 2 शेयर में बदला जाएगा)
FDY प्रोडक्शन क्षमताबढ़ाई गई, कुल 160 टन/दिन
सोलर प्रोजेक्ट34 MW तक स्केल किया गया
शेयर बंद भाव (26 सितंबर)173 रुपये
मार्केट कैपिटलाइजेशन1,821 करोड़ रुपये
स्टॉक P/E168
बुक वैल्यू14.9 रुपये
ROCE-2.14 फीसदी
पिछले 5 साल का रिटर्न8,549 फीसदी

इसका शेयर 26 सितंबर को 3.53 फीसदी की तेजी के साथ 173 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,821 करोड़ रुपये है. Sumeet Industries का स्टॉक P/E रेशियो 168 है, जबकि कंपनी का बुक वैल्यू 14.9 रुपये है. कंपनी का ROCE -2.14 फीसदी है. इसके पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 8,549 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.