इन 3 पेनी स्टॉक्स के दीवाने हैं FII, एक में तो 56% की हिस्सेदारी; 3 साल में 276% तक रिटर्न
Stratmont Industries, Leading Leasing Finance और Mitcon Consultancy जैसे शेयरों में FII की मजबूत पकड़ है. ये कंपनियां छोटे मार्केट कैप वाली हैं लेकिन विदेशी निवेशकों का भरोसा यह दर्शाता है कि इनमें लंबी अवधि की ग्रोथ की संभावना है. हालांकि इन स्टॉक्स में जोखिम भी अधिक है.

Penny Stocks FII Holding: शेयर बाजार में Penny Stocks को अक्सर जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन हाल के आंकड़े बताते हैं कि FII इन कम कीमत वाले शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस ट्रेंड से यह संकेत मिलता है कि छोटे दाम पर भी बड़ी संभावना छिपी हो सकती है. FII की मजबूत हिस्सेदारी इन कंपनियों के भविष्य को लेकर भरोसे का संकेत देती है. विदेशी निवेशकों की इंवेस्टमेंट यह दिखाती है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स भारत की छोटी कंपनियों में भी लंबी अवधि की ग्रोथ देख रहे हैं. हालांकि इसमें जोखिम भी उतना ही अधिक है. तो आइये ऐसे 3 Penny Stocks के बारे में विस्तार से जानते है जिनमें विदेशी निवेशकों ने अच्छा खासा पैसा लगाया है.
Stratmont Industries Ltd
मुंबई स्थित Stratmont Industries कोयला, स्टील और मेटल कारोबार से जुड़ी कंपनी है. जून 2025 तक इसमें FII की 28.07 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका शेयर 26 सितम्बर को 2.85 फीसदी गिरकर 67.5 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 192 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का हाई 209 रुपये और लो 60.3 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 141 है जबकि कंपनी का ROCE 7.15 फीसदीवऔर ROE 7.80 फीसदीवहै. कंपनी ने पिछले 3 साल में 276 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Leading Leasing Finance
लीजिंग और फाइनेंस सेवाएं देने वाली Leading Leasing Finance and Investment Company में FII की हिस्सेदारी 56 फीसदी तक है. इतनी ऊंची विदेशी हिस्सेदारी इसे छोटे दाम पर बड़ी संभावना वाला स्टॉक बना देती है. इसका शेयर 26 सितम्बर को 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 5.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 292 करोड़ रुपये है. स्टॉक का P/E रेशियो 39.5 है जबकि कंपनी का ROCE 7.82 फीसदी और ROE 5.56 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न
Mitcon Consultancy and Engineering Services
पुणे स्थित Mitcon Consultancy रिन्यूबल एनर्जी और कंसल्टेंसी सर्विस से जुड़ी कंपनी है. जून 2025 तक इसमें FII की हिस्सेदारी 17.94 फीसदी है. इसका शेयर 26 सितम्बर को 2.08 फीसदी गिरकर 66.5 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 116 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 147 रुपये और निचला स्तर 60.4 रुपये रहा है. कंपनी का ROCE 8.17 फीसदीऔर ROE 4.59 फीसदी है. इसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

PC Jeweller के शेयर में क्या फंस गए निवेशक, एक्सपर्ट ने दी ये अहम सलाह; क्या अभी और आएगी गिरावट?

कॉपर, जिंक और सिल्वर की तेजी का फायदा उठा रहीं ये 4 कंपनियां, 5 साल में दिया 814% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल

1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न
