दशहरा-दिवाली से पहले सोना महंगा, जानें Tanishq, Malabar और Kalyan जैसे ब्रांड पर क्या है 22K गोल्ड का रेट

त्योहारों के मौसम में हर भारतीय घराने में सोना खरीदने की परंपरा रही है. दिवाली और दशहरा के समय लोग गहनों से लेकर सिक्कों तक सोना खरीदना शुभ मानते हैं. लेकिन इस बार जो बदलाव सामने आ रहे हैं, उन्होंने कई खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

सोने की कीमत Image Credit: FreePik

यह त्योहारी सीजन सोने के बाजार में खास हलचल लेकर आया है. दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं और ऐसे समय में सोने की खरीददारी को शुभ माना जाता है. भारतीय घरों में सोना सिर्फ गहनों के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश के लिहाज से भी हमेशा अहम रहा है. पिछले कुछ वर्षों में बेहतर रिटर्न देने के कारण भी लोग इसे प्रीमियम इन्वेस्टमेंट मान रहे हैं. इसी वजह से लोग इस बार भी सोने की कीमतों पर नजर रखे हुए हैं.

अलग-अलग शहरों में अलग रेट

भारत में सोने के दाम हर शहर में एक जैसे नहीं होते. इसका कारण है- स्थानीय मांग और आपूर्ति के साथ-साथ राज्य के टैक्स. यही वजह है कि कई बार दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी रेट में हल्का-फुल्का अंतर देखने को मिलता है.

शनिवार 27 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे तक Tanishq ने 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 10,570 रुपये प्रति ग्राम तय की है. उसी समय Malabar Gold & Diamonds पर 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 10,530 रुपये प्रति ग्राम रही. ज्वैलरी ब्रांड Joyalukkas के रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 10,585 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. 27 सितंबर 2025 को Kalyan Jewellers पर 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी 10,530 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही थी.

खरीदारी से पहले जरूरी सावधानी

त्योहारी मौसम में सोना खरीदने से पहले उपभोक्ताओं को एक अहम बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए, वह है हॉलमार्क. हॉलमार्क यह सुनिश्चित करता है कि आपको शुद्धता के साथ असली सोना ही मिले. इससे न केवल ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाव मिलता है, बल्कि भविष्य में बेचने पर भी सही मूल्य मिलता है.

यह भी पढ़ें: FirstCry पर भ्रामक प्रचार और ड्रिप प्राइसिंग का आरोप, CCPA ने ठोका 2 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला?

त्योहारों में जहां एक ओर सोने की डिमांड बढ़ रही है, वहीं कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में अगर आप इस बार गहने, सिक्के या बार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ताजा रेट पर नजर रखते हुए केवल हॉलमार्क्ड ज्वेलरी ही चुनें. यही आपकी संपत्ति और निवेश दोनों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प होगा.