इन 3 शेयरों में Bulk Deal की धूम! खरीद-बिक्री तेज, एक शेयर में आई भारी गिरावट, रडार पर रखें स्टॉक्स
बल्क डील निवेशकों को लिए काफी अच्छा हिंट होता है, जिससे शेयर की चाल का पता लगा सकते हैं. बल्क डील से उस शेयर पर अगले दिन ही एक्शन देखने को मिलता है. हाल ही में कुछ जाने-मानें निवेशकों ने खरीद और बिक्री के जरिए हिस्सेदारी में बदलाव किया है, जिसके चलते ये शेयर फोकस में आ गए हैं.
शेयर बाजार में बल्क डील उस बड़े डील को कहा जाता है, जिसमें किसी लिस्टेड कंपनी के बड़ी संख्या में शेयर एक साथ खरीदे या बेचे जाते हैं. ऐसे सौदे आमतौर पर बड़े निवेशक या संस्थागत खिलाड़ी करते हैं और इन्हें बाजार में खास अहमियत दी जाती है क्योंकि इससे निवेशकों की सोच और कंपनी को लेकर नजरिया झलकता है. हाल ही में कुछ जाने-मानें निवेशकों ने खरीद और बिक्री के जरिए हिस्सेदारी में बदलाव किया है, जिसके चलते ये शेयर फोकस में आ गए हैं.
Ola Electric Mobility
- Ola Electric Mobility भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम करती है. डिजिटल फर्स्ट सेल्स मॉडल और बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के दम पर कंपनी EV सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है.
- करीब 14,988 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 32.09 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस से करीब 1.51 फीसदी नीचे था. इस शेयर ने हाल में अपना फ्रेश 52-वीक लो बनाया है.
- कंपनी के प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने 2.62 करोड़ शेयर बेचे हैं, जो कुल हिस्सेदारी का सिर्फ 0.59 फीसदी है. यह बिक्री करीब 260 करोड़ रुपये के प्रमोटर लेवल लोन चुकाने के लिए की गई है. सौदा 34.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ. यह कदम वित्तीय जरूरत से जुड़ा माना जा रहा है, न कि किसी रणनीतिक बदलाव से. प्रमोटर कंट्रोल और लॉन्ग टर्म कमिटमेंट पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ता.
Pearl Global Industries
- Pearl Global Industries एक ग्लोबल अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग कंपनी है, जो कई अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स के लिए काम करती है. भारत, बांग्लादेश, वियतनाम और इंडोनेशिया में इसकी मौजूदगी है, जिससे एक्सपोर्ट डिमांड और जियोग्राफिकल डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है.
- करीब 7,407.98 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर 1,609 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और इसमें करीब 1.64 फीसदी की गिरावट दिखी.
- इस बल्क डील में SBI Mutual Fund ने 6.6 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी में 1.43 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह निवेश करीब 105.68 करोड़ रुपये का रहा और भाव करीब 1,599.99 रुपये प्रति शेयर रहा. वहीं, प्रमोटर दीपक कुमार सेठ ने 6.25 लाख शेयर बेचकर करीब 100 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी भुनाई. इसे आंशिक स्टेक मोनेटाइजेशन माना जा रहा है, न कि कंट्रोल में किसी बड़े बदलाव के तौर पर.
Karnataka Bank
- Karnataka Bank एक मिड साइज प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जिसकी मजबूत मौजूदगी दक्षिण भारत में है. बैंक रिटेल, MSME, कॉरपोरेट और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देता है और एसेट क्वालिटी सुधार पर फोकस कर रहा है.
- करीब 7,517.43 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला यह शेयर 199 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें करीब 0.33 फीसदी की हल्की तेजी दिखी.
- नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर बी सुमंतकुमार रेड्डी ने बैंक के 19.09 लाख शेयर खरीदे हैं, जो 0.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह सौदा करीब 38.29 करोड़ रुपये का रहा और भाव 200.52 रुपये प्रति शेयर रहा. ये शेयर Gardens R R ने बेचे हैं. इस डील को क्लीन ओनरशिप ट्रांसफर माना जा रहा है, जिससे बैंक की कुल शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर पर कोई असर नहीं पड़ा.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने साइन किया MOU, FIIs ने खरीदे लाखों शेयर, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक; भाव ₹20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.