40 रुपये से सस्ता! 15 दिन में प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ शेयर, FCCB कन्वर्जन से बढ़ी रफ्तार; क्या आपने लगाया दांव?
पैसालो डिजिटल लिमिटेड का शेयर हाल ही में लगातार चर्चा में है. कभी प्रमोटर की आक्रामक खरीद तो कभी कंपनी के पूंजी विस्तार ने बाजार का ध्यान खींचा है. इस बीच कंपनी के तिमाही नतीजों और बड़ी संस्थाओं के भरोसे ने भी निवेशकों को उत्साहित कर दिया है. आखिर राज क्या है?
बीते एक हफ्ते में Paisalo Digital Limited के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को कंपनी का शेयर सबसे ज्यादा चमका और 41.71 रुपये तक पहुंच गए. हलांकि शुक्रवार को लुढ़क कर ये 39.05 रुपये पर आ गए. वहीं बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 31 फीसदी का मुनाफा दिया है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 29.40 रुपये के निचले स्तर से 63.52 रुपये के उच्च स्तर तक जा चुका है. हालिया तेजी के पीछे कंपनी की पूंजी बढ़ने और प्रमोटर की बड़ी हिस्सेदारी खरीद जैसी अहम घटनाएं जिम्मेदार हैं.
FCCBs कन्वर्जन से बढ़ी इक्विटी कैपिटल
कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी FCCBs कमेटी ने 4000 विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCBs) के कन्वर्जन के बाद 74,03,585 नए इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. यह आवंटन 17 सितंबर 2025 को किया गया. इसके बाद कंपनी की चुकता पूंजी 90.21 करोड़ शेयर से बढ़कर 90.95 करोड़ शेयर हो गई है. यह कदम सेबी के लिस्टिंग नियमों के तहत उठाया गया है.
प्रमोटर की ओर से बड़ा निवेश
स्टॉक को मजबूती देने वाला एक और अहम कारक है प्रमोटर कंपनी Equilibrated Venture Cflow (P) Ltd की ओर से लगातार खरीद. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक 1 से 15 सितंबर के बीच प्रमोटर ने कंपनी के 2 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं. इससे निवेशकों में भरोसा और मजबूत हुआ है.
कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन
पैसालो डिजिटल लिमिटेड छोटे टिकट के इनकम जनरेटिंग लोन उपलब्ध कराने वाली एक NBFC है, जो देशभर में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3,997 टच पॉइंट्स के जरिए काम कर रही है. कंपनी का टारगेट है कि वह टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिसोर्स दोनों के सहारे आम लोगों को आसानी से क्रेडिट मुहैया कराए.
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही कंपनी के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हुई. जून तिमाही में पैसालो डिजिटल की कुल आय 17 फीसदी बढ़कर 218.7 करोड़ रुपये रही. इस दौरान कंपनी ने 15 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा, जिससे इसका कुल ग्राहक आधार 1.1 करोड़ को पार कर गया. कंपनी का एयूएम (Assets Under Management) 14 फीसदी बढ़कर 5,230.2 करोड़ रुपये हो गया और लोन डिस्बर्समेंट 16 फीसदी बढ़कर 758.1 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
मजबूत एसेट क्वालिटी और बड़ी संस्थागत हिस्सेदारी
पैसालो डिजिटल ने बेहतर एसेट क्वालिटी बनाए रखी है. इसका ग्रॉस एनपीए महज 0.85 फीसदी है और कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 39.5 फीसदी पर मजबूत बना हुआ है. कंपनी ने इस दौरान 50 नई शाखाएं खोलीं और एसबीआई के साथ साझेदारी को भी मजबूत किया. यही वजह है कि बड़ी संस्थाएं भी इसमें भरोसा जता रही हैं. जून 2025 तक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पास 8.96 फीसदी और एलआईसी के पास 1.12 फीसदी हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: GST रेट कट का दिखने लगा बाजार पर असर, ऑटो स्टॉक्स पर FIIs धड़ाधड़ कर रहे निवेश; ₹4500 करोड़ का लगाया दांव
52 सप्ताह के निचले स्तर से पैसालो डिजिटल का शेयर 35 फीसदी चढ़ चुका है. एफसीसीबी कन्वर्जन, प्रमोटर की आक्रामक खरीद और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के चलते निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर लगातार बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.