भारत के एक्शन से बिखरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट; आ सकती है बड़ी गिरावट

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच बाजार टूटा, लेकिन पॉजिटिव कॉरपोरेट इनकम ने इस गिरावट को संभालने की कोशिश की, लेकिन इंडेक्स संभल नहीं सका. तनाव भरे इस माहौल के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं.

पाकिस्तानी शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Getty image

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को भी गिरावट आई. बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स पिछले बंद के मुकाबले भारी गिरावट आई है. पाकिस्तानी शेयर मार्केट में यह गिरावट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कई कूटनीतिक उपायों के चलते आई है. पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच बाजार टूटा, लेकिन पॉजिटिव कॉरपोरेट इनकम ने इस गिरावट को संभालने की कोशिश की, लेकिन इंडेक्स संभल नहीं सका.

निवेशकों का सेंटीमेंट

पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों का कहना है कि निवेशकों का सेंटीमेंट भारत-पाकिस्तान संबंधों की दिशा, आगामी कॉर्पोरेट परिणामों और मई की शुरुआत में मॉनिटरी पॉलिसी के फैसले पर निर्भर करेगा.

कितनी आई गिरावट?

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स 1,14,661.20 के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर 117,226.14 से 2,564.94 अंक या 2.19 फीसदी टूटा है. हालांकि कुछ सुधार देखने को मिला, लेकिन पूरे सत्र के दौरान बेंचमार्क दबाव में रहा. दिन के हाई लेवल 1,16,568.13 पर भी 658.01 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट दिखी. इससे संकेत मिला कि निवेशकों में घबराहट है.

जियो-पॉलिटिकल टेंशन

बढ़ते क्षेत्रीय जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच भारत ने बुधवार 23 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (IWT) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जवाब में, पाकिस्तान ने परिणामी स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.

आगे कितनी आ सकती है गिरावट?

तनाव भरे इस माहौल के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं. वे भारत और पाकिस्तान से संभावित अतिरिक्त प्रतिक्रियाओं पर विचार कर रहे हैं. साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तानी शेयर मार्केट करीब 5 फीसदी तक टूट गया था. जानकारों का कहना है कि अगर भारत आने वाले दिनों में कोई और कठोर एक्शन पाकिस्तान के खिलाफ लेता है, इसके स्टॉक मार्केट में शॉर्ट टर्म में 4 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.

इससे पहले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भी पाकिस्तान के आर्थिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया था, जिससे उसके आर्थिक आउटलुक पर चिंताएं बढ़ गई थीं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ अटैक मोड में भारत, सिंधु जल समझौता खत्म; अटारी बॉर्डर क्लोज… पाक नागरिकों की एंट्री बैन

Latest Stories

मिडकैप स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका! ये 4 अंडरवैल्यूड शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न, रखें रडार पर

सोने के गहने बेचने वाली कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, जोरदार रहे तिमाही नतीजे, जानें- कितना हुआ प्रॉफिट

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़; रियल्टी और PSU बैंक चमके

सितंबर तिमाही में 39% गिरी मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू, ₹1500 करोड़ की आई गिरावट, इन शेयरों ने किया निराश

1000 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, कीमत 60 रुपये से कम; जानें क्या करती है कंपनी

Vodafone Idea में ₹52,800 करोड़ तक का आ सकता है निवेश, अमेरिकी कंपनी लगा रही दांव; शेयरों में हलचल!