कितनी लंबी चलेगी Paras Defence के शेयर की तेजी?

एक ऑर्डर के बाद डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में आई तेजी. दरअसल मुंबई की डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार, 20 मार्च को NSE पर 10% तक बढ़कर ₹1,047.70 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. असल में पारस डिफेंस ने एक्सचेंज को सूचित करते हुए बताया कि उसे 142.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद ही कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखी गई. इसके बाद एक दिन में ही कंपनी के शेयरधारकों को प्रति शेयर काफी मुनाफा हुआ है. इस वीडियो में हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे. इसमें कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक क्या है, उसकी जानकारी देंगे साथ ही FY24 और 9MFY25 रेवेन्यू के मामले में यह कंपनी कहां है? और इन स्तरों को लेकर बाजार के विशेषज्ञ क्या सलाह दे रहे हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी.