आज दो टुकड़ों में बंटेंगे Paras Defence के शेयर, स्टॉक स्प्लिट ने फूंकी जान, 9 फीसदी उछले
पारस डिफेंस के शेयरों में शुक्रवार को गजब की तेजी देखने को मिली, इसके शेयर 9 फीसदी तक चढ़ गए. स्टॉक में आए इस उछाल की वजह स्टॉक स्प्लिट है. कंपनी के शेयर टुकड़ों में बंटेंगे, इससे नए निवेशकों को निवेश का मौका मिलेगा. तो कैसी रही कंपनी की ग्रोथ, आगे की क्या है संभावनाए जानें डिटेल.
Paras Defence stock split: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज सुर्खियों में है. दरअसल 4 जुलाई यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर आज एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेंगे. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, यानी प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को दो 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा जाएगा. स्टॉक स्प्लिट की इस खबर ने पारस डिफेंस के शेयरों में जान फूंक दी है, यही वजह है कि आज इसके शेयर सुबह ही करीब 9 फीसदी तक उछल गए.
स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के चलते कंपनी के शेयरों की कीमत घटने से निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यही वजह है कि आज पारस डिफेंस के शेयर 9% उछलकर 926 रुपये पर पहुंच गए. बता दें कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी दी थी कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा. कंपनी ने 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की है, जिसके आधार पर शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. 3 जुलाई को इस स्टॉक स्प्लिट के लिए शेयर खरीदने की आखिरी तारीख थी. ऐसे में इस तारीख तक शेयर में निवेश करने वालों को अतिरिक्त शेयर का लाभ मिलेगा.
FY25 में शानदार रहा प्रदर्शन
पारस डिफेंस ने FY25 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 10 करोड़ रुपये की तुलना में 97% उछलकर 19.7 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू में भी 35.8% की सालाना वृद्धि देखी गई, जो 108.2 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 3.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.3 करोड़ रुपये हो गया, और EBITDA मार्जिन 15.6% से बढ़कर 26.2% पर पहुंच गया, जो करीब 10 प्रतिशत अंकों की शानदार छलांग है.
यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न
क्यों है पारस डिफेंस निवेशकों की पसंद?
जानकारों के मुताबिक डिफेंस सेक्टर में मजबूत पकड़ और लगातार बेहतर वित्तीय नतीजों के चलते पारस डिफेंस ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. वहीं कंपनी के स्टॉक स्प्लिट का कदम न केवल शेयर को रिटेल निवेशकों के लिए आसान बनाएगा, बल्कि कंपनी की मार्केट में मौजूदगी को भी मजबूत करेगा.