बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न
Stellant Securities (India) के शेयारों में आजकल हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल कंपनी की 10 जुलाई को बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें बोनस शेयरों के ऐलान समेत कई अन्य जरूरी फैसलों पर चर्चा होगी. इसी बीच कंपनी के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है, तो कितनी है स्टॉक की कीमत, कितना आया शेयरों में उछाल, जानें डिटेल.

Stellant Securities (India) share price: मुंबई की स्टेलंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है. गुरुवार को कंपनी के शेयर 2% के अपर सर्किट के साथ 279.25 रुपये के अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 273.80 रुपये से ज्यादा है. कंपनी के शेयरों में यह हलचल 10 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग से पहले देखने को मिली है. इस बैठक में मौजूदा शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने और NBFC लाइसेंस के लिए आवेदन करने जैसे अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
बोनस शेयर और लाइसेंस जैसे फैसलों की खबर ने शेयर की मांग को बढ़ा दिया है, जिसके चलते इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए. निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और लाइसेंस की मंजूरी से फाइनेंशियल सेक्टर में इसकी पकडद्य और मजबूत होगी, जिससे लंबे समय में निवेशकों को फायदा मिल सकता है. इससे शेयरों में और तेजी की संभावना है.
कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
स्टेलंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड का मार्केट कैप 20.68 करोड़ रुपये है और यह मार्च 2025 तक पूरी तरह कर्जमुक्त है. मार्च 2025 तक कंपनी का ROE 82% और ROCE 107% रहा, जो इंडस्ट्री के औसत से कहीं बेहतर है. इसका P/E रेशियो 16x है, जबकि इंडस्ट्री का P/E 37x है, यानी यह स्टॉक अभी भी वैल्यूएशन के मामले में आकर्षक है.
यह भी पढ़ें: HDB Financial लिस्टिंग के बाद भी मचा रहा धूम, ये खास लोग जमकर छाप रहे पैसा, क्या चूक गए छोटे निवेशक
रिटर्न्स ने किया मालामाल
स्टेलंट सिक्योरिटीज ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 5 साल में इसने 4,799.12% रिटर्न दिया है, वहीं पिछले एक साल में इसमें 1,349% की उछाल ने इसे मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेगरी में ला खड़ा किया है. कंपनी के कर्जमुक्त होने और मजबूत फंडामेंटल्स ने निवेशकों का भरोसा जीता है.
क्या करती है कंपनी?
1991 में स्थापित स्टेलंट सिक्योरिटीज पहले यलो पेज डायरेक्ट्री के प्रकाशन में थी, लेकिन अब यह फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्रोकरेज इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी बना चुकी है. कंपनी कंसल्टेंसी सर्विसेज और विभिन्न इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में ट्रेडिंग करती है. BSE और NSE पर लिस्टेड इस कंपनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 1.66% हिस्सेदारी है.
Latest Stories

रणबीर कपूर इस कंपनी में लगाएंगे पैसा, शेयर 10 फीसदी उछले; 3000 करोड़ में बनेगी नई फिल्म सिटी

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?

भाव 20 रुपये से भी कम, एक खबर के बाद आई 19% की दमदार रैली, जानें क्या है कारण
