Stocks In News: UltraTech, RailTel समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिख सकती है हलचल!

आज शेयर बाजार पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. इसके साथ ही बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं, जिनके चलते उनके स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. इन शेयरों में UltraTech Cement, RailTel, Sula Vineyards, Exide Industries शामिल हैं.

स्टॉक इन न्यूज Image Credit: Canva

Stocks In News: बीते कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, कुछ समय बाद गिरावट और गहरी हो गई. हालांकि सेकेंड हाफ के बाद बाजार ने करवट ली और हरे निशान में आ गया. निफ्टी पर इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी टॉप गेनर्स रहे थे. वहीं, जबकि श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे थे. इन सब के अलावा आज, 21 अगस्त को बाजार किस ओर करवट लेता है यह देखना होगा. इसके साथ कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.

UltraTech Cement

UltraTech ने India Cements में अपनी हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है. कंपनी 2.01 करोड़ शेयर यानी 6.49 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. इस बिक्री के बाद UltraTech की हिस्सेदारी 81.49 फीसदी से घटकर 75 फीसदी रह जाएगी.

RailTel

टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RailTel को सरकार से 50.42 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. ओडिशा सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से 15.42 करोड़ रुपये का ऑर्डर, जिसके तहत कॉलेजों के लिए दो भाषाओं वाली वेबसाइट्स बनाई जाएंगी. प्रोजेक्ट फरवरी 2026 तक पूरा होगा. दूसरा ऑर्डर केरल सरकार से मिला है.

Sula Vineyards

भारत की सबसे बड़ी वाइन कंपनी Sula Vineyards अब प्रीमियम शराब के कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी व्हिस्की, स्कॉच और वोडका कैटेगरी में एंट्री के लिए 2-3 छोटे ब्रांड्स का अधिग्रहण कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO

Exide Industries

Exide ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Exide Energy Solutions Ltd. (EESL) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए हुआ है. इस निवेश के बाद EESL में Exide का कुल निवेश 3,802.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हिस्सेदारी पूरी तरह 100 फीसदी बनी हुई है.

Godrej Properties

रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties ने Godrej Skyline Developers (GSDL) में 7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील 9.25 लाख रुपये में पूरी हुई. GSDL पुणे के ममूर्डी इलाके में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है और FY25 में इसका कारोबार 52.7 करोड़ रुपये रहा.

AGI Greenpac

कंपनी को तेलंगाना की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TGSPDCL) से 40.61 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. यह मामला 2002 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश गैस पावर कॉरपोरेशन से तय सीमा से ज्यादा बिजली खींचने से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

Jupiter Wagons

इस कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को Vande Bharat ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू करीब 215 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.