ARC Insulation का IPO खुला, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज और लेटेस्ट GMP

ARC Insulation IPO 21 अगस्त से खुल गया है. कंपनी ने प्राइस बैंड 119 से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू के जरिए कुल 41.19 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे जिसमें से 38.06 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 3.13 करोड़ रुपये OFS से आएंगे.

ARC Insulation IPO 21 अगस्त से खुल गया है.

ARC Insulation IPO: फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक (FRP) कंपोजिट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ARC Insulation and Insulators का IPO आज, 21 अगस्त से खुल गया है. यह इश्यू 25 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी का टारगेट 41.19 करोड़ रुपये जुटाना है जिसमें फ्रेश इश्यू 38.06 करोड़ रुपये का और 3.13 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी इस फंड से नए प्लांट, ऑफिस और कर्ज चुकाने जैसे काम करेगी.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

ARC Insulation IPO का प्राइस बैंड 119 रुपये से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 2 लॉट यानी 2000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक लॉट में 1000 शेयर शामिल हैं.

IPO का उद्देश्य

कंपनी इस इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, नया ऑफिस स्पेस खरीदने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी. कंपनी का कहना है कि यह IPO उनके लिए केवल वित्तीय मील का पत्थर नहीं बल्कि ग्रोथ का अवसर है.

विषयजानकारी
कंपनी का नामARC Insulation and Insulators
बिजनेसFRP (Fiber Reinforced Plastic) कंपोजिट प्रोडक्ट्स का निर्माण और सप्लाई
IPO ओपनिंग डेट21 अगस्त 2025
IPO क्लोजिंग डेट25 अगस्त 2025
कुल इश्यू साइज₹41.19 करोड़
फ्रेश इश्यू₹38.06 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS)₹3.13 करोड़
प्राइस बैंड₹119 – ₹125 प्रति शेयर
लॉट साइज1 लॉट = 1000 शेयर
न्यूनतम आवेदन2 लॉट = 2000 शेयर
IPO का उद्देश्यनया प्लांट, ऑफिस खरीद, कर्ज चुकाना, वर्किंग कैपिटल व कॉरपोरेट कार्य
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)₹146 प्रति शेयर (लगभग 16.8% ज्यादा)
IPO अलॉटमेंट डेट26 अगस्त 2025
रिफंड और शेयर क्रेडिट28 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट29 अगस्त 2025
बुक रनिंग लीड मैनेजरGratex Corporate Services
रजिस्टारMaashitla Securities

क्या काम करती है कंपनी

ARC Insulation FRP कंपोजिट प्रोडक्ट्स के मैन्यूफैक्चिरिंग और सप्लाई में काम करती है. इसके प्रोडक्ट खासकर कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एंटी कोरोजन सॉल्यूशन के लिए जाने जाते हैं. कंपनी का फोकस टिकाऊ और इनोवेशन आधारित प्रोडक्ट पर है.

क्या संकेत दे रहा GMP

Investorgain के मुताबिक ARC Insulation के अनलिस्टेड शेयर 146 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं. जो कि इसके अपर प्राइस बैंड 125 रुपये से लगभग 16.8 फीसदी ज्यादा है. इसका GMP 21 अगस्त सुबह 9 बजे तक 21 रुपये पर फ्लैट पर ट्रेड कर रहा था.

ये भी पढ़ें- एडटेक कंपनी XED का बड़ा दांव, GIFT सिटी से पहली बार भारतीय कंपनी लाएगी IPO, 100 करोड़ जुटाना लक्ष्‍य

IPO की टाइमलाइन

IPO सब्सक्रिप्शन 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रहेगा. अलॉटमेंट 26 अगस्त को होगा. इसके बाद 28 अगस्त को रिफंड और शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 अगस्त को होगी.

लीड मैनेजर और रजिस्टार

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Gratex Corporate Services है जबकि Maashitla Securities को रजिस्टार की जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी को उम्मीद है कि इस ऑफर से घरेलू और वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा.