ग्रीन एनर्जी सेक्टर में आएगी IPO की आंधी, 25000 करोड़ जुटाने की तैयारी; रेस में कई बड़े खिलाड़ी
भारत का ग्रीन एनर्जी सेक्टर IPO के जरिये 25 हजार करोड़ रुपये तक की फंडरेजिंग की तैयारी कर रहा है. कई कंपनियां जैसे Emmvee Photovoltaic, Juniper Green Energy और Prozeal Green Energy सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. NTPC Green Energy की 10 हजार करोड़ रुपये की लिस्टिंग के बाद निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ी है.

Green Energy Sector IPO: देश में ग्रीन एनर्जी सेक्टर का तेजी से विस्तार हो रहा है. जिसके चलते इस सेक्टर में कई बड़ी कंपनियां एंट्री कर रही है. एंट्री के साथ ही कंपनियां अपने विस्तार के लिए तेजी से फंड जुटाने की तैयारी में है. आने वाले महीनों में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियां शेयर मार्केट में अपना IPO में लाने की तैयारी कर रही हैं. ईटी की रिपोर्ट की मानें तो इस साल इस सेक्टर में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के IPO आ सकते हैं. इसमें सोलर और एथेनॉल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भी शामिल है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर में लगातार बढ़ता यह रुझान भारत सरकार के 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल टारगेट को पूरा करने की दिशा में मददगार साबित होगा.
कई बड़ी कंपनियां लाइन में
एमवी फोटोवोल्टिक और जुनीपर ग्रीन एनर्जी 3 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना बना रही हैं. इसके अलावा प्रोजील ग्रीन एनर्जी ने 700 करोड़ रुपये का IPO फाइल किया है. वहीं रिग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया और सात्विक ग्रीन एनर्जी को सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है.
कंपनी का नाम | संभावित IPO राशि (₹ करोड़) | स्टेटस | सेक्टर/फोकस | उद्देश्य/कारण |
---|---|---|---|---|
एमवी फोटोवोल्टिक | 3,000 | लाइन में | सोलर | क्षमता विस्तार, पूंजी जुटाना |
जुनीपर ग्रीन एनर्जी | 3,000 | लाइन में | रिन्यूएबल | क्षमता विस्तार, पूंजी जुटाना |
प्रोजील ग्रीन एनर्जी | 700 | IPO फाइल हुआ | ग्रीन एनर्जी | क्षमता विस्तार |
रिग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया | — | सेबी मंजूरी | रिन्यूएबल | क्षमता विस्तार |
सात्विक ग्रीन एनर्जी | — | सेबी मंजूरी | सोलर | क्षमता विस्तार |
NTPC ग्रीन एनर्जी | 10,000 | लिस्टेड (नवंबर 2024) | रिन्यूएबल | पूंजी जुटाना, टारगेट पूर्ति, निवेशक आकर्षण |
हीरो फ्यूचर एनर्जी | 5,000 | तैयारी में | सोलर/ग्रीन | पूंजी जुटाना, विस्तार |
एसएईएल | — | ड्राफ्ट पेपर प्रक्रिया में | ग्रीन एनर्जी | पूंजी जुटाना, विस्तार |
NTPC ग्रीन एनर्जी ने बनाया रास्ता
पिछले साल नवंबर 2024 में NTPC ग्रीन एनर्जी ने 10 हजार करोड़ रुपये का IPO लाकर बाजार में बड़ी सफलता पाई थी. इस लिस्टिंग के बाद से ग्रीन एनर्जी कंपनियों को लेकर निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है. अब नई कंपनियां भी इसी राह पर आगे बढ़ रही हैं.
निवेशकों का बढ़ता उत्साह
इक्विटी मार्केट अब इस सेक्टर को लेकर काफी उत्साहित है. निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है क्योंकि इन कंपनियों का वैल्यूएशन ट्रेडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के बराबर पहुंच रहा है. यही वजह है कि इंस्टीट्यूशनल और रिटेल दोनों निवेशक इन IPO में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
नए IPO की तैयारी
हीरो फ्यूचर एनर्जी 5 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी मुंजाल परिवार की है और इसमें केकेआर का निवेश है. इसके अलावा एसएईएल नामक कंपनी भी ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की प्रक्रिया में है.
क्यों बढ़ी फंडिंग की जरूरत
भारत का लक्ष्य है कि 2030 तक 500 गीगावाट की रिन्यूएबल क्षमता हासिल की जाए. वर्तमान में यह क्षमता लगभग 242 गीगावाट है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर कैपिटल की जरूरत होगी. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 से 2030 तक पूरे वैल्यू चेन में 20 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश होना है.

सोलर सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
ज्यादातर IPO से जुटाई गई रकम कंपनियां क्षमता विस्तार में लगाएंगी. सितंबर 2025 से सरकारी प्रोजेक्ट में घरेलू कंटेंट रूल लागू होने जा रहा है. इसके साथ ही रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिलने से स्थानीय सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्यूफैक्चिरिंग को भी बड़ा फायदा मिलेगा.
Latest Stories

Mangal Electrical Industries IPO को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, इतने पर पहुंचा GMP; जानें- प्राइस बैंड

सखिया स्किन क्लिनिक ला रही IPO, देशभर में बढ़ाएगी क्लिनिकों का नेटवर्क, जानें इश्यू का साइज

खुलने से पहले ही GMP ने मचाई तबाही, ₹28 से सीधा ₹47 पर पहुंचा, 22 अगस्त से यूपी की कंपनी में दांव लगाने का मौका
