गुजरात की फार्मा कंपनी ला रही ₹121 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड फिक्स, आवेदन के लिए खर्च करने होंगे ₹14924
फार्मास्युटिकल कंपनी Anlon Healthcare अपना IPO ला रही है. ये सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त से खुलने वाला है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लॉट साइज से लेकर कंपनी की ताकत आदि के बारे में जान लें.

Anlon Healthcare IPO: आजकल आईपीओ बाजार काफी गुलजार है. एक के बाद एक कंपनियां अपने आईपीओ को लॉन्च कर रही हैं. जल्द ही गुजरात की फार्मास्यूटिकल कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से बाजार में धूम मचाने को तैयार है. इसके लिए कपंनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त से खुलेगा और 29 अगस्त काे बंद होगा.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
गुजरात के राजकोट में स्थित Anlon Healthcare लिमिटेड अपना ₹121 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला रही है. इस IPO का प्राइस बैंड ₹86 से ₹91 प्रति शेयर तय किया गया है. Anlon हेल्थकेयर का IPO 1.33 करोड़ नए शेयरों का है.
कितने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन
Anlon Healthcare IPO का लॉट साइज 164 शेयरों का है. इसके बाद इसमें मल्टीपल में आवेदन किया जा सकता है. रिटेल निवेशकों को आवेदन के लिए न्यूनतम ₹14,924 खर्च करने होंगे. इस इश्यू में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. शेयरों का आवंटन 1 सितंबर को होगा, जबकि रिफंड 2 सितंबर को शुरू होंगे. इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को हो सकती है.
कैसे करें अप्लाई?
निवेशक ASBA या UPI के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज इस IPO का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Kfin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार (₹30.7 करोड़), वर्किंग कैपिटल की जरूरतों (₹43.15 करोड़), कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. यह कंपनी के विकास और वैश्विक विस्तार की योजनाओं को मजबूती देगा.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹66.6 करोड़ की आय के साथ ₹9.65 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹112.9 करोड़ की आय और ₹5.82 करोड़ के मुनाफे से बेहतर मार्जिन दर्शाता है. जनवरी 2025 तक के दस महीनों में कंपनी ने ₹77.2 करोड़ की आय और ₹12 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: कौन है Vikram Solar का मालिक, जिस पर निवेशक लगा रहे दांव, GMP हिट, क्या बनेगा सोलर इंडस्ट्री का पावरहाउस
कंपनी की ताकत
Anlon Healthcare एक R&D आधारित केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) बनाती है. जिनका इस्तेमाल दवाओं, न्यूट्रास्युटिकल्स, पर्सनल केयर और पशु स्वास्थ्य उत्पादों में होता है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो 142 उत्पादों का है, जिसमें 65 कमर्शियलाइज्ड, 28 पायलट स्टेज पर और 49 लैब टेस्टिंग में हैं. खास बात यह है कि यह भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो लॉक्सोप्रोफेन सोडियम डाइहाइड्रेट बनाती है, जो दर्द और सूजन के इलाज में उपयोगी API है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सखिया स्किन क्लिनिक ला रही IPO, देशभर में बढ़ाएगी क्लिनिकों का नेटवर्क, जानें इश्यू का साइज

खुलने से पहले ही GMP ने मचाई तबाही, ₹28 से सीधा ₹47 पर पहुंचा, 22 अगस्त से यूपी की कंपनी में दांव लगाने का मौका

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में आएगी IPO की आंधी, 25000 करोड़ जुटाने की तैयारी; रेस में कई बड़े खिलाड़ी
