Coal India और RVNL में महामुकाबला, डिविडेंड देने में कौन आगे? कहां होगी ज्यादा कमाई
Coal India ने अपनी 7 मई 2025 की बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड 5.15 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया. यह डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2025 तक दर्ज होंगे. वहीं, RVNL ने भी अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड 1.72 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. यह भी 21 अगस्त 2025 की रेकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वालों को मिलेगा.

सरकारी कंपनियों (PSUs) को हमेशा से भरोसेमंद डिविडेंड देने वाली कंपनियों के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में 21 अगस्त 2025 निवेशकों के लिए खास दिन होगा क्योंकि इस दिन Coal India और Rail Vikas Nigam Ltd. (RVNL) दोनों का रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड डेट है. निवेशक इस तारीख तक शेयर होल्ड करके डिविडेंड पाने के हकदार बन सकते हैं. आइए दोनों कंपनियों के डिविडेंड और शेयर का आउटलुक जानते हैं कि कहां पैसा बनेगा और कहां पैसा डूबेगा.
Coal India
Coal India ने अपनी 7 मई 2025 की बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड 5.15 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया. यह डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2025 तक दर्ज होंगे.
ब्रोकरेज के मुताबिक, Coal India का शेयर आने वाले समय में और ऊपर जा सकता है. 24 एनालिस्ट्स के अनुमान के अनुसार इसका टारगेट प्राइस करीब 417.08 रुपये है, यानी मौजूदा स्तर से करीब 8 फीसदी की तेजी की संभावना है.
RVNL
RVNL ने भी अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड 1.72 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. यह भी 21 अगस्त 2025 की रेकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वालों को मिलेगा.
लेकिन, यहां एक कैच है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, RVNL के शेयर प्राइस में गिरावट की आशंका है. 2 एनालिस्ट्स का अनुमान है कि RVNL का शेयर 272 रुपये तक गिर सकता है, यानी इसमें करीब 18 फीसदी का डाउनसाइड रिस्क है.
इसे भी पढ़ें- फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!
Coal India और RVNL के शेयरों का हाल
21 अगस्त तक Coal India के शेयरों का भाव 380 रुपये था, बीते एक महीने में शेयर ने 1.75 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में 27 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

वहीं, RVNL के शेयरों का भाव 21 अगस्त तक 327 रुपये था. बीते एक महीने में शेयर 13 फीसदी टूटा है. एक साल में देखें तो इसमें 41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें- 154254820 शेयरों की ब्लॉक डील और दमदार फ्यूचर प्लान से ओला के शेयरों में आया तूफान! उड़ गया स्टॉक
नोट- ऊपर दिए गए शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ट्रेंडलाइन के मुताबिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

GMP और ग्रे मार्केट पर लगेगी लगाम! सेबी चीफ का बड़ा एलान, अनलिस्टेड शेयरों के लिए बनेगा नया प्लेटफॉर्म

Closing Bell: निफ्टी 25100 के आसपास और सेंसेक्स 120 अंक ऊपर बंद, फार्मा में तेजी, ऑटो-FMCG में गिरावट

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर का बुरा हाल, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न, अब खत्म नहीं हो रही गिरावट
